पटना. राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद ने 12744.59 करोड़ के निवेश संबंधी 99 प्रस्तावों को फर्स्ट क्लियरेंस दे दिया है. यह निर्णय विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. इन प्रस्तावों मे इथेनॉल उत्पादन से संबंधित 59 इकाइयां हैं. इनका प्रस्तावित पूंजी निवेश 12347.88 करोड़ का है.
इसके अलावा ऑक्सीजन उत्पादन से संबंधित पांच इकाइयां हैं . इनका संभावित पूंजी निवेश प्रस्ताव 9.26 करोड़ के हैं. खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित 219.58 करोड़ के प्रस्ताव वाली 20 इकाइयों के प्रस्ताव शामिल हें.
इसके अलावा सामान्य विनिर्माण क्षेत्र की 30.82 करोड़ के प्रस्तावित पूंजी निवेश वाली चार इकाइयां, प्लास्टिक एवं रबड़ प्रक्षेत्र में 37.84 करोड़ के पूंजी निवेश की इच्छुक तीन इकाइयों, पर्यटन से संबंधित क्षेत्र में 18.51 करोड़ के निवेश की इच्छुक दो इकाइयों को क्लीयरेंस दिया गया है.
इसके साथ ही अक्षय ऊर्जा में 76.29 करोड़ का संभावित निवेश वाली तीन, टेक्सटाइल में 1.37 करोड़ का निवेश करने की इच्छुक एक इकाई एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर में 3.04 करोड़ का निवेश प्रस्तावित करने वाली दो इकाइयों को क्लीयरेंस दिया गया है.
इन इकाइयों में मुख्यतः मेसर्स पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्रालि, मेसर्स अंकुर बॉयोकेम प्रालि, मेसर्स ग्लोबस स्प्रीट्स लिमिटेड, मसर्स सोना सती ऑर्गेनिक्स प्रालि, मेसर्स एस्सार पावर लि, मेसर्स चिनसुरा केमिक्लस प्रालि (रुइया ग्रुप), मेसर्स सोना बिस्कुट, मेसर्स विकास लाइफ केयर लिमिटेड शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त पिछले तीन कार्य दिवस में एसआइपीबी सचिवालय में कुल 87 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें संभावित निवेश की राशि 15,144.70 करोड़ है.
स्टेज-एक की पूर्व से स्वीकृति प्राप्त कुल 10 प्रस्तावों पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की अनुशंसा प्रदान की गयी. इसमें कुल निवेश राशि 60.03 करोड़ रुपये है. इन प्रस्तावों में खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित चार इकाइयां, सामान्य विनिर्माण क्षेत्र की तीन,प्लास्टिक व रबर प्रक्षेत्र की एक, हेल्थकेयर एवं पर्यटन से संबंधित एक-एक इकाइयां शामिल हैं.
Posted by Ashish Jha