पटना. राज्य निर्वाचन आयोग पांच जुलाई के बाद कभी भी पंचायत चुनाव-2021 की घोषणा कर सकता है. आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से पांच जुलाई तक पंचायत चुनाव के चरणों को लेकर रिपोर्ट की मांग की है.
जिला निर्वाचन अधिकारियों को 10 चरणों को ध्यान में रखते हुए प्रखंडवार पंचायत चुनाव का प्लान भी भेजने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम कार्यक्रम तैयार कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा.
आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये जानेवाले कर्मियों को अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगवाना सुनिश्चित कराएं. चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले कर्मियों का समय-समय पर कोरोना जांच कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसी तरह मतदाताओं को भी तेजी कोरोना का टीका लगवाएं.
आयोग के आंकड़ों के अनुसार पंचायत चुवाव में सवा पांच करोड़ मतदाता हैं. त्रिस्तरीय पंचायतों के साथ ग्राम कचहरियों के चुनाव में प्रत्याशियों को सात दिनों का समय पर्चा भरने के लिए मिलेगा.
तीन दिन स्क्रूटनी और दो दिनों का समय नाम वापसी के लिए निर्धारित किया गया. प्रत्याशियों को 11 से 12 दिनों का समय प्रचार के लिए मिलेगा. पंचायत चुनाव में मतदान के तीसरे दिन मतगणना करायी जायेगी.
Posted by Ashish Jha