12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई में भी टूटेगा बारिश का रिकार्ड, मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्व बिहार को किया अलर्ट

मई व जून के बाद जुलाई में भी बिहार में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं. आइएमडी ने इस संबंध में विशेष पूर्वानुमान जारी किया है. जून में सामान्य से 111% अधिक 355 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बारिश की यह मात्रा अपने आप में एक रिकाॅर्ड है.

पटना. मई व जून के बाद जुलाई में भी बिहार में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं. आइएमडी ने इस संबंध में विशेष पूर्वानुमान जारी किया है. जून में सामान्य से 111% अधिक 355 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बारिश की यह मात्रा अपने आप में एक रिकाॅर्ड है.

इससे पहले मई में भी प्री मॉनसून बारिश सामान्य से अधिक हुई थी. गुरुवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार के गंगा के मैदानी इलाकों मसलन पश्चिमी, उत्तर, मध्य, पूर्व-मध्य बिहार में सामान्य से अधिक और दक्षिणी बिहार में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. हालांकि, पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने की आशंका भी बतायी गयी है.

उल्लेखनीय है कि मॉनसून ने जिस ढंग से इस बार तेजी दिखायी है, उसने पूर्वानुमान धरे रह गये हैं. खासतौर पर आइएमडी का प्रारंभिक पूर्वानुमान था कि बिहार के अधिकतर जिलों में सामान्य से कम बारिश होगी. जबकि एक-दो को छोड़ कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है.

अगले दो-तीन दिन तक उत्तर-पूर्व बिहार में अलर्ट

उत्तर बिहार विशेषकर तराई वाले जिलों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश होती रहेगी. कमोबेश यही हालात पूर्व बिहार में होंगे. इस दौरान वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण और मध्य बिहार में एक दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.

इस बार जून में कम रहा तापमान

इधर, आइएमडी, पटना ने कहा कि पिछले दो सालों की तुलना में बिहार में जून का माह का औसत अधिकतम तापमान सबसे कम रहा है. बिहार में इस साल जून का औसत अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि वर्ष 2020 में 33.6 और 2019 में 37.55 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस साल जून में गर्मी कम रहने की वजह मॉनसून की अति सक्रियता मानी जा रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें