हजारीबाग : दंतार से कुरखेता, जोलडीहा होती राजपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया का एक छोर धंस जाने से पुलिया से होकर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. यह पुलिया दंतार से लगभग आठ किमी दूर अम्मर ढोंढा पर बनी हुई है.
पुलिया के धंस जाने से जोलडीहा पंचायत दो भागों में बंट गयी है. पंचायत के सुरहुद, कदलगोरी, गुवे, सालवत, करांबो, कुरखेता, बेंगवातरी आदि सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को प्रखंड कार्यालय जिला मुख्यालय होकर जाना पड़ रहा है, जिससे अधिक समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान हो रहा है.
दोपहिया वाहन चालक जान हथेली पर रख कर इसी रास्ते से आवागमन कर रहे हैं. पुलिया का एक छोर धंस गया है, जबकि दूसरे छोर के भी किसी समय धंस जाने की आशंका है. यह सड़क आरइओ विभाग की है. विभाग द्वारा पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से संबंधित किसी भी तरह की सूचना का बोर्ड सड़क के दोनों तरफ नहीं लगाया गया है, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.