21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी एक जुलाई से निकालेगी साइकिल यात्रा

UP News : उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandra Shekhar Ravan) ने चुनाव का बिगुल बजा दिया है. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

UP News : उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ (Chandra Shekhar Ravan) ने चुनाव का बिगुल बजा दिया है. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

चंद्रशेखर आजाद रावण ने देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू (Chandra Shekhar on Koo App) पर लिखा है – आजाद समाज पार्टी की 1 जुलाई की बहुजन साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है. हम यूपी के घर-घर जाकर भाजपा की बहुजन विरोधी नीतियों को एक्सपोज करेंगे.

इन दिनों चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ जनता से सीधे जुड़ने के लिए कू ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष के लाखों फॉलोअर्स (Followers of Azad Samaj Party on Koo) बन चुके हैं.

आजाद समाज पार्टी के ही एक अन्य नेता सूरज कुमार बौध (Suraj Kumar Baudh on Koo) ने कू ऐप के जरिए ही जानकारी दी है कि हम जनता के बीच जाकर चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों से आम लोगों को अवगत कराएंगे.

मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव ट्विटर (Twitter) या फेसबुक (Facebook) पर नहीं बल्कि कू ऐप (UP Assembly Elections on Koo) पर लड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी पहले से ही कू पर एक्टिव हैं और रोजाना कई पोस्ट करते हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी सासंद व नेता संजय सिंह भी कू (Sanjay Singh on Koo) पर इन दिनों काफी एक्टिव हो गए हैं. यूपी के दर्जनभर से ज्यादा आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party on Koo) के वरिष्ठ नेता देसी सोशल मीडिया ऐप पर एक्टिव हो चुके हैं.

Also Read: BharatNet प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, ग्रामीण इलाकों में टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने की है योजना

हिंदी भाषा में लाखों यूजर्स होने की वजह से इन दिनों कू ऐप प्रदेश व अन्य राज्यों को कई बड़े कांग्रेसी नेता भी अपना अकाउंट बना रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई बड़े नेताओं को इस ऐप पर एक्टिव होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें