Bihar News: बिहार के बगहा जिले में मूसलाधार बारिश के बीच गंडक नदी में नाव पलट गई है. बताया जा रहा है कि 9 लोग नाव में सवार थे, जिसमें से सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं दो लोग अब भी लापता है. घटना के बाद स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से बिहार में बारिश का कहर जारी है.
जानकारी के अनुसार आज सुबह नाव पर सवार होकर लोग गंडक नदी के पार सब्जी तोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण सभी लोग धार में बह गए. वहीं नाव चालकों ने सात लोगों का रेस्क्यू कर लिया. वहीं दो लोग अब भी लापता हैं. लापता की पहचान रामजतन पासवान और उनकी पत्नी हंसरजिया देवी के रूप में की गई है.
उफान पर है गंडक- बता दें कि लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से गंडक नदी उफान पर है. नदी में तेज रफ़्तार से धार बह रही है. हालांकि रेड लाइन से ऊपर अभी तक जल स्तर नहीं पहुंचा है. बिहार में बाढ़ को लेकर पहले से भी आपदा विभाग का अलर्ट जारी है.
बिहार में कल तक जारी है येलो अलर्ट- मौसम केन्द्र पटना की ओर से बिहार में मॉनसून के कारण एक जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ बज्रपात की भी आशंकाएं जताई गई है.
(इनपुट : इजरायल अंसारी)
Posted By : Avinish Kumar Mishra