Euro Cup 2020: मंगलवार को यूरो कप 2020 में एक और उलटफेर देखने को मिला है. रहीम स्टर्लिंग और हैरी केन के बदौलत यूरो 2020 क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने जगह बना ली है. इंग्लैंड ने जर्मनी को हराकर ना सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है बल्कि इतिहास भी रच दिया है. 56 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड किसी नॉकआउट मुकाबले में जर्मनी को हराने में कामयाब हुआ है. रहीम ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल करते हुए उसे 2-0 से आगे कर दिया.
Yet to concede at EURO 2020 🚫
Never lost in the finals of a major tournament at Wembley Stadium (W10 D4) 💪
England 🎉🎉🎉@England | #EURO2020 pic.twitter.com/GaEeHRMQQA
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) June 29, 2021
बता दें कि जर्मनी द्वारा 1970, 1990 और 2010 विश्व कप से इंग्लैंड बाहर का रास्ता दिखाया गया था, यहीं नहीं जर्मनी ने इंग्लैंड को वेम्बली में 1996 के यूरो कप के सेमीफाइनल में भी हराया था. इंग्लैंड, अभी तक टूर्नामेंट में एक गोल नहीं चूका है, वह शनिवार को यूक्रेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल के लिए रोम जाएगा. एंड्री शेवचेंको की टीम ने मंगलवार को अंतिम 16 में अतिरिक्त समय के बाद स्वीडन को 2-1 से हराया. यह यूरोपीय चैम्पियनशिप के इतिहास में केवल इंग्लैंड की दूसरी नॉकआउट-स्टेज जीत थी और 1975 के बाद से वेम्बली में जर्मनी पर उनकी पहली जीत थी.
Also Read: WTC FINAL में मिली हार के गम को ऐसे कम कर रहे हैं पंत, क्रिकेट छोड़ फुटबॉल के हुए दिवाने
जर्मनी के मैनेजर जोआचिम लोव के लिए यह काफी दुखदायी था क्योंकि वह टूर्नामेंट के बाद पद छोड़ने की तैयारी कर रहे थे. 2014 में जर्मनी को विश्व कप जिताने वाले लोव ने कहा: “हमने मुलर और वर्नर के साथ दो महान अवसरों का लाभ नहीं उठाया. वहीं जर्मनी की हार ने फैंस के भी आंखों से आंसू निकाल दिए. जैसे जैसे मुकाबला आखिरी मिनट में पहुंच रहा था, जर्मन फैंस निराश होते जा रहे थे.रहीम स्टलिंग के 75वें मिनट और कप्तान हैरी केन के 86वें मिनट में किए गए गोल के बाद जर्मन फैंस फूट फूटकर रोने लगे.
My 🇬🇧 colleague and I agree on almost anything in intl. affairs – but not on who will win at #Wembley tonight. So, how about a little wager, @DominicRaab😉? The winner of #ENGGER gets a crate of beer. #GER didn’t lose its last 7 matches at Wembley. Keep it that way, @DFB_Team! pic.twitter.com/TlS2FDhYsv
— Heiko Maas 🇪🇺 (@HeikoMaas) June 29, 2021
वहीं मैच के पहले इंग्लैंड और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने अपनी-अपनी टीम की जीत पर बीयर की शर्त लगा ली थी. हालांकि चुनौती देने वाले जर्मन विदेश मंत्री हेइको पास को निराशा हाथ लगी, क्योंकि उनके देश की टीम ने 0-2 से यह नॉकआउट मुकाबला गंवाया. प्र जर्मनी के फॉरेन मिनिस्टर राब ने ट्वीट किया, ‘मेरे यूनाइटेड किंगडम के सहयोगी और मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में लगभग हर मामले पर सहमत हैं, लेकिन इस बात पर नहीं कि आज रात वेम्बली में कौन जीतेगा. जीतने वाले को बीयर की एक कैरेट मिलेगी.