13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर शेड्यूल जारी, 5 जुलाई में पंचायतों में होगी काउंसेलिंग

प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए जुलाई में घोषित शेड्यूल के तहत 6175 पंचायतों में काउंसेलिंग की जायेगी. इसके अलावा दो नगर निगम, 23 नगर पर्षद, 49 नगर पंचायत और 115 प्रखंड नियोजन इकाइयों में भी जुलाई में काउंसेलिंग करायी जायेगी.

पटना. प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए जुलाई में घोषित शेड्यूल के तहत 6175 पंचायतों में काउंसेलिंग की जायेगी. इसके अलावा दो नगर निगम, 23 नगर पर्षद, 49 नगर पंचायत और 115 प्रखंड नियोजन इकाइयों में भी जुलाई में काउंसेलिंग करायी जायेगी. ये वे नियोजन इकाइयां हैं, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं आये हैं. शेष नियोजन इकाइयों में अगस्त में निर्धारित तिथियों पर काउंसेलिंग की जायेगी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने छठे चरण के प्राथमिक नियोजन के लिए जुलाई में काउंसेलिंग शेड्यूल को विस्तार दिया है. मंगलवार को नगर निकाय और प्रखंड नियोजन इकाइयों के शेड्यूल में संशोधन किया गया है. इन दोनों नियोजन इकाइयों में वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ तक की काउंसेलिंग अलग-अलग की जायेगी.

संशोधित शेड्यूल के मुताबिक पांच जुलाई को वर्ग छह से आठ वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग और छह जुलाई को कक्षा एक से पांच तक की काउंसेलिंग की जायेगी. इसी तरह सात जुलाई को कक्षा छह से आठ और आठ जुलाई को कक्षा एक से पांच वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए काउंसेलिंग की जायेगी. इससे पहले घोषित शेड्यूल में पांच और सात जुलाई को काउंसेलिंग निर्धारित थी.

काउंसेलिंग में तकनीकी अड़चन आने से पूर्व निर्धारित पांच और सात जुलाई की काउंसेलिंग के लिए एक-एक दिन अतिरिक्त दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 12 जुलाई का शेड्यूल यथावत रखा गया है. उल्लेखनीय है कि पहले घोषित शेड्यूल में नगर निकायों में पांच जुलाई को कक्षा एक से आठ तक की एक साथ काउंसेलिंग रखी गयी थी.

इसी तरह सात जुलाई को प्राथमिक और मध्य वर्ग की काउंसेलिंग रखी गयी थी. चूंकि कक्षा एक से पांच और छह से आठ वर्ग के लिए अलग-अलग अहर्ता हैं. इसलिए एक ही दिन काउंसेलिंग कराना चुनौतीपूर्ण हो रहा था. इसलिए नगर निकाय और प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग के लिए दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है.

  • पांच जुलाई को वर्ग छह से आठ के लिए नगर निकायों में काउंसेलिंग

  • नगर निगम नियोजन इकाई-2

  • नगर परिषद नियोजन इकाई-23

  • नगर पंचायत नियोजन इकाई- 49

  • छह जुलाई को वर्ग एक से पांच तक की काउंसेलिंग

  • नगर निगम नियोजन इकाई-2

  • नगर परिषद नियोजन इकाई-23

  • नगर पंचायत नियोजन इकाई- 49

  • सात जुलाई को कक्षा छह से आठ के लिए प्रखंड नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग

  • प्रखंड नियोजन इकाई- 115

  • आठ जुलाई को वर्ग एक से पांच के लिए नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग

  • प्रखंड नियोजन इकाई – 115

  • 12 जुलाई को कक्षा एक से पांच के लिए नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग–

  • पंचायत -6175 ( 309 पंचायतों का अस्तित्व खत्म होने के कारण )

बिहार में अगले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

अब शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया ऑफलाइन नहीं होगी. शिक्षा विभाग शिक्षक नियोजन में पारदर्शिता लाने के लिए अगले शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन और सेंट्रलाइज तरीके से की जायेगी. हालांकि, इस संबंध में अभी औपचारिक निर्णय लेना बाकी है. शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अगली बार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी.

आवेदन से लेकर काउंसेलिंग तक की कवायद सभी ऑनलाइन और सेंट्रलाइज करायी जायेगी. इससे न केवल विभाग का नियोजन प्रक्रिया पर नियंत्रण रहेगा, बल्कि अभ्यर्थियों को आसानी होगी. अभ्यर्थियों को नियोजन इकाइयों में भाग-दौड़ में खर्च होने वाला समय बचेगा. शैक्षणिक व अन्य दस्तोवजों का सत्यापन भी ऑनलाइन हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन आने और उनकी काउंसेलिंग होने से हर तरह का फर्जीवाड़ा या अनियमितता की आशंकाएं समाप्त हो जायेंगी.

सरकारी नियमित शिक्षकों के तबादले के लिए भी बन रहा पोर्टल : नियोजित शिक्षकों के पूरे सेवाकाल में तबादलों के लिए भी पोर्टल तैयार हो चुका है. इसी प्रकार नियमित शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक जुलाई को दोनों पोर्टल को लेकर संबंधित अफसर अपर मुख्य सचिव के सामने प्रेजेंटेशन देंगे. इसके बाद जुलाई में कभी भी तबादलों के लिए आवेदन करने का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें