16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तेजस्वी यादव ने मंत्रालय भी बांट लिया है, अब सीएम पद की शपथ बाकी’- नेता प्रतिपक्ष के सरकार गिरने के दावे पर JDU का तंज

Bihar News In Hindi: राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकार गिराने के दावे पर जनता दल यूनाइटेड ने तंज कसा है. तेजस्वी आवास पर कल विधायकों के मीटिंग के बाद जदयू ने निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि तेजस्वी यादव मंत्रालय भी बांट चुके हैं, अब बस मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण बाकी है.

Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव के सरकार गिराने के दावे पर जनता दल यूनाइटेड ने तंज कसा है. तेजस्वी आवास पर कल विधायकों के मीटिंग के बाद जदयू ने निशाना साधा है. पार्टी ने कहा है कि तेजस्वी यादव मंत्रालय भी बांट चुके हैं, अब बस मुख्यमंत्री पद का शपथग्रहण बाकी है.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘वाह तेजस्वी बाबू, दिल्ली से आते ही खूब फड़फड़ा रहे है. समाजवाद किसे कहते है, इसका ए-बी-सी-डी भी जानते है आप क्या? घोटालेबाज, चार्जशीटेड लोगों के मुंह से समाजवाद पर बयानबाजी अच्छी नही लगती. आप एक ऐसे हवाबाज है जिसे सिर्फ एक चीज पता है, वो है- ट्वीटरवाद’

जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट कर कहा, ‘विधायक दल की बैठक सम्पन्न, नेता चुन लिया गया. मंत्रालय बंटे. अब बस मुख्यमंत्री पद की शपथ बाकी. अगली आपदा के पहले तेजस्वी यादव पहुँचेंगे बुरुंडी, लेंगे लूट-खसोट और जंगलराज स्थापना की शपथ. 2000 की गड्डियों से बनेगा स्टेज. विश्व भर से आएंगे सभी स्वयंभू नेता! जय हो!.’ निखिल मंडल ने ट्वीट के साथ स्वप्नरोग का हैशटैग भी लगाया है.

तेजस्वी ने किया सरकार गिरने का दावा- बता दें कि अपने विधानसभा राघोपुर में क्षेत्र भ्रमण के दौरान तेजस्वी ने जल्द ही नीतीश सरकार गिरने का दावा किया था. तेजस्वी के दावों के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं जेडीयू-बीजेपी के नेता तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए हैं.

बिहार में सीटों का समीकरण- बिहार में अगर सीटों की बात करें तो अभी एनडीए के पास 125 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं महागठबंधन के पास 110 सीट है, जबकि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम के पांच विधायक भी बिहार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें