बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप लगातार आंखमिचौली खेल रहा है. वहीं इस दौरान आकाश से मौत बनकर बिजली गिर रही है. बिहार में 12 और लोगों की मौत ठनके के चपेट में आने से हो गयी है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं वज्रपात और बारिश को लेकर हाइ अलर्ट जारी किया है.
बिहार में वज्रपात के कारण मौतों का सिलसिला तेज होने लगा है. वज्रपात लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ रही है. प्रदेश के कई अलग- अलग हिस्सों में सोमवार को ठनका गिरने से लोग इसकी चपेट में पड़ गए. सूबे में 12 और लोगों की मौत इससे हुई है. जिसमें सहरसा जिले के एक गांव में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई जिसमें चार बच्चे भी शामिल हैं. सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के मोतिहारी में भी वज्रपात से 4 लोगों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है. यहां ढाका और तुरकौलिया गांव के कुछ लोग ठनके की चपेट में आ गए. जिसमें 4 लोगों की मौत हुई व कुछ लोग घायल भी हुए हैं. वहीं पटना से सटे बाढ़ में दो लोगों के मौत की खबर आ रही है. दोनों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. नालंदा जिले में भी एक महिला ठनके की चपेट में आयी जिससे उसकी मौत हो गयी.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में अभी बारिशों का दौर जारी रहेगा. अगले चार दिनों तक बारिश होती रहेगी. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रहे. आपदा प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेत या बाहर नहीं निकले. लोग घरों में सुरक्षित रहें. क्योंकि राज्यभर में मॉनसून सक्रिय है और वज्रपात व तेज बारिश की आशंका बनी हुई है.
Posted By: Thakur Shaktilochan