ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत ने यहां आइएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता, जबकि युवा खिलाड़ी मनु भाकर सातवें स्थान पर रही. मौजूदा विश्व कप में भारत के लिए यह पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते है. तीस साल की सरनोबत ने क्वालिफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया.
दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने एक नया इतिहास रच दिया है. सोमवार को मेस्सी जब कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में बोलिविया के खिलाफ मैदान पर उतरे तो उन्होंने अपने देश के लिए एक नया कीर्तिमान बनाया. मैस्सी का यह 148वां इंटरनेशनल मैच था, जिसके बाद अब वह अपने देश के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. इस मैच में मेस्सी ने अपनी टीम की 4-1 से जीत में दो शानदार गोल भी दागे.
Also Read: Wimbledon देखने पहुंचीं कोरोना वैक्सीन बनाने वाली महिला वैज्ञानिक तो खिलाड़ियों को भूले लोग, स्टेडिमय में दिखा अनोखा नजारा, वायरल हुआ वीडियो
युगांडा ओलिंपिक टीम के एक सदस्य के खेलों की मेजबानी करने वाले शहर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने सोमवार हवाई अड्डों पर स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत करने का भरोसा दिया. खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव होने से आगामी खेलों में संक्रमण फैसले की चिंता पैदा हो गयी. युगांडा टीम के एक सदस्य, कथित तौर पर कोच को शनिवार को तोक्यो के नारीता हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था.
बेल्जियम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक छोर पर घेरे रखा और दूसरे छोर पर आक्रामक तेवर अपनाकर मौजूदा चैंपियन पुर्तगाल को 1-0 से पराजित करके यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पुर्तगाल की टीम पिछले 9 यूरो कप मैच में पहली बार कोई गोल नहीं कर सका. हार के बाद 36 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और 38 साल के डिफेंडर पेपे काफी निराश दिखे. यह इन दोनों का आखिरी यूरो कप हो सकता है. 1972 के बाद बेल्जियम की टीम अंतिम बार क्वार्टर-फाइनल में जीता था. इटली को ही हराया था. इसके बाद टीम क्वार्टर-फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी है.
स्पेन ने सोमवार रात को खेले गये प्री-क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. स्पेन की ओर से मैच के 38वें मिनट पाब्लो सराबिया ने, 57वें मिनट में सीजर अज्पिलिक्वेता ने, 76वें मिनट में फेर्रान टॉरेस ने, 100वें मिनट में ए मोराटा ने और 103वें मिनट में एम ओयारजबाल ने गोल किये. वहीं मैच के 20वें मिनट में स्पेन के पेड्री ने आत्मघाती गोल कर क्रोएशिया को बढ़त दिला दी. इसके बाद क्रोएशिया के लिए ओरसेक ने 85वें व पासालिच ने 92वें (90+2) मिनट में गोल किये.