Mercury Transit 2021: बुध को एक सौम्य ग्रह माना जाता है. वहीं, नवग्रहों में चंद्र के पुत्र बुध को राजकुमार का दर्जा भी प्राप्त है. ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक माना जाता है. वहीं, सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र हैं, जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शुत्र ग्रह हैं. नवग्रहों के युवराज बुध देव 7 जुलाई 2021 दिन बुधवार को वृषभ राशि से अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. बुधदेव इस राशि में 25 जुलाई दिन रविवार तक स्थित रहेंगे. इसके बाद ये चंद्र ग्रह की राशि कर्क में प्रवेश कर जाएंगे.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं. बुध ग्रह कन्या राशि में उच्च के तो वहीं मीन राशि में नीच के माने जाते हैं. बुध के मिथुन राशि में गोचर से सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. बुध के गोचर से मिथुन, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों का भाग्य बदल सकता है. इस दौरान इन चारों राशि वाले जातक को शानदार परिणाम मिलेंगे. यहां पढ़े इन चार राशियों पर बुध के गोचर का शुभ प्रभाव…
मिथुन. इस दौरान धनलाभ के प्रबल योग दिखाई दे रहे हैं. वहीं, वैवाहिक जीवन में खुशियां दस्तक देंगी. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. प्रेम जीवन में परिस्थितियां आपके पक्ष में हो सकती हैं. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जाएगी.
तुला. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. ऑफिस में बॉस का समर्थन मिलेगा. आर्थिक लेन-देन के लिए समय शुभ रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. नौकरी और व्यापार के लिए समय शुभ है. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी.
वृश्चिक. वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. शेयर बाजार में निवेश से फायदा होगा. दांपत्य जीवन में रिश्ते मधुर होंगे. इस अवधि में नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. कार्यों में सफलता मिलने के योग भी बन रहे हैं. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. अगर कोई नया कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो समय शुभ है.
धनु. बुध के राशि परिवर्तन से आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में तरक्की के योग हैं. वहीं व्यापारी जातकों को भी लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. इस अवधि में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा.
Posted by: Radheshyam Kushwaha