13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

July 2021 Vrat And Festival: जुलाई में बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का राशि परिवर्त्तन, जानें जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार

July 2021 Vrat And Festival List, Ashadh Month Festivals, Rashi Parivartan July 2021: आज यानी 25 जून 2021 शुक्रवार से ज्येष्ठ मास की समाप्ति और आषाढ़ मास 2021 का आरंभ हो रहा है. यह महीना अगले माह अर्थात 24 जुलाई को समाप्त होगी. इस दौरान रथयात्रा, बकरीद, देवशयनी एकादशी, पूर्णिमा समेत कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. साथ ही साथ इस दौरान चातुर्मास का भी आरंभ हो जाएगा. आषाढ़ माह में केवल व्रत-त्योहार ही नहीं बल्कि कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से...

July 2021 Vrat And Festival List, Ashadh Month Festivals, Rashi Parivartan July 2021: आज यानी 25 जून 2021 शुक्रवार से ज्येष्ठ मास की समाप्ति और आषाढ़ मास 2021 का आरंभ हो रहा है. यह महीना अगले माह अर्थात 24 जुलाई को समाप्त होगी. इस दौरान रथयात्रा, बकरीद, देवशयनी एकादशी, पूर्णिमा समेत कई व्रत-त्योहार पड़ेंगे. साथ ही साथ इस दौरान चातुर्मास का भी आरंभ हो जाएगा. आषाढ़ माह में केवल व्रत-त्योहार ही नहीं बल्कि कई ग्रहों का राशि परिवर्तन भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से…

दरअसल, इस माह में श्री हरि विष्णु की उपासना करने का विशेष महत्व होता है. हरीशयनी या देवशयनी एकादशी इस बार 20 जुलाई को पड़ रही है. जिस दिन से चतुर्मास का भी आरंभ हो रहा है. दरअसल, चतुर्मास 4 माह के लिए लगता है. इस दौरान कहा जाता है कि भगवान विष्णु समेत सभी देवतागन गहरी निद्रा में चले जाते हैं. ऐसे में सभी प्रकार के शुभ कार्यों की मनाही हो जाती है.

आषाढ़ मास के व्रत त्यौहार

  • गणेश चतुर्थी व्रत: 27 जून 2021, रविवार

  • पंचक काल आरंभ: 28 जून 2021, सोमवार

  • शीतलाष्टमी: 02 जुलाई 2021, शुक्रवार

  • पंचक का समापन: 03 जून 2021, शनिवार

  • योगिनी एकादशी व्रत: 05 जुलाई 2021, सोमवार

  • प्रदोष व्रत: 07 जुलाई 2021, बुधवार

  • मासिक शिवरात्रि: 08 जुलाई 2021, गुरुवार

  • अमावस्या तिथि: 09 जुलाई 2021, शुक्रवार

  • गुप्त नवरात्रि प्रारंभ: 11 जुलाई 2021, रविवार

  • श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा आरंभ: 12 जुलाई 2021, सोमवार

  • विनायक चतुर्दशी व्रत: 13 जुलाई 2021, मंगलवार

  • कर्क संक्रांति: 16 जुलाई 2021, शुक्रवार

Also Read: Shani Sade Sati: मकर के बाद इस राशि पर शुरू होगा शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, जानें कितना होगा खतरनाक, किन मामलों में रहना होगा सावधान, क्या है उपाय

  • गुप्त नवरात्रि पारण: 18 जुलाई 2021, रविवार

  • आशा दशमी का व्रत: 19 जुलाई 2021, सोमवार

  • ईद उल अजहा (बकरीद): 20 जुलाई 2021, मंगलवार

  • हरिशयनी एकादशी: 20 जुलाई 2021, मंगलवार

  • प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी: 21 जुलाई 2021, बुधवार

  • विजया पार्वती व्रत: 22 जुलाई 2021, गुरुवार

  • पूर्णिमा व्रत: 24 जुलाई 2021, शनिवार

Also Read: July Month Festival 2021: जुलाई में शुरू होगा चातुर्मास, 4 माह के लिए बंद होंगे शुभ कार्य, इस महीने बकरीद, रथ यात्रा, एकादशी, पूर्णिमा से लेकर पड़ने वाले हैं कई व्रत-त्योहार
किन ग्रहों का होगा इस माह राशि परिवर्तन?

ज्योतिष शास्त्रों की माने तो इस माह बुध सूर्य शुक्र. वह मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा…

  • बुध का मिथुन राशि में परिवर्तन होगा: 07 जुलाई 2021, बुधवार को

  • सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन होगा: 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को

  • शुक्र का सिंह राशि में परिवर्तन होगा: 17 जुलाई 2021, शनिवार को

  • मंगल का सिंह राशि में परिवर्तन होगा: 20 जुलाई, 2021, मंगलवार को

  • बुध का कर्क राशि में परिवर्तन होगा: 25 जुलाई, 2021, रविवार को

Also Read: Richest Temple In India: ये है भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर, जिनमें हर साल करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा, लाखों की संख्या में आते है भक्त

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें