पटना. हाइकोर्ट ने पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा पाठ व दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों के लिए गाड़ी पार्किंग की सुविधा नहीं होने पर रेलवे प्रशासन से 26 जुलाई तक जवाब मांगा है.
कोर्ट ने रेल प्रशासन से पूछा है कि महावीर मंदिर में पूजा पाठ करने आने वाले लोगों को पटना जंक्शन के आसपास रेलवे की जमीन पर पार्किंग की सुविधा क्यों नहीं दी जा सकती है.
मुख्य न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने लव कुमार मिश्रा द्वारा दायर जनहित याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करते हुए यह जानकारी मांगी है.
वरीय अधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि यह मंदिर पटना वासी सहित यहां आने-जाने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के श्रद्धा का केंद्र है. यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं. इस मंदिर के नाम पर एक न्यास समिति है, जो लोक कल्याण का काम करती है.
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी को पार्क करने के लिये अलग से कोई जमीन नहीं है. यहां जो जमीन है वह रेलवे की है. उसी जमीन के एक हिस्से पर अगर फ्री- पार्किंग की सुविधा मिले यह जनहित में जरूरी है.
Posted by Ashish Jha