IND vs SL : शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने श्रीलंका पहुंचने खिलाड़ियों की तसवीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.
टीम इंडिया श्रीलंका में तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. भारत का श्रीलंका दौरा 13 जुलाई से शुरू होगा. पहला वनडे 13 जुलाई को ही कोलंबो में खेला जाएगा.
— BCCI (@BCCI) June 28, 2021
विराट कोहली की अगुआई में भारत की सीनियर टीम इस समय तीन महीने के इंग्लैंड दौरे पर है. वैसी स्थिति में युवा खिलाड़ियों की टीम श्रीलंका दौरे पर गयी है. इस टीम में छह ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलेंगे.
Also Read: T20, T10 के बाद अब क्रिकेट का नया फॉर्मेट ‘नाइंटी बैश’, जानें कितनी गेंदों का होगा मुकाबला
श्रीलंका दौरे के लिए धवन को कप्तान बनाया गया है, जबकि भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान हैं. इस दौरे की सबसे अच्छी बात है कि राहुल द्रविड टीम के कोच हैं.
इस प्रकार है पूरा कार्यक्रम
वनडे का कार्यक्रम
भारत-श्रीलंका पहला वनडे – 13 जुलाई
दूसरा वनडे – 16 जुलाई
तीसरा वनडे – 18 जुलाई
टी20 का शेड्यूल
पहला टी20 21 जुलाई
दूसरा टी20 23 जुलाई
तीसरा और आखिरी टी20 25 जुलाई को. सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.
टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज : : ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.