23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला गायक और तृणमूल के पूर्व सांसद कबीर सुमन बीमार, अस्पताल में भर्ती

kabir suman hospitalized: बांग्ला गायक और तृणमूल के पूर्व सांसद कबीर सुमन बीमार, अस्पताल में भर्ती

Kabir Suman Hospitalized: कोलकाता: लोकप्रिय बांग्ला गायक और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कबीर सुमन (Kabir Suman) को सांस लेने में गंभीर तकलीफ होने के बाद सोमवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सुमन (70) का एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में इलाज चल रहा है, उन्हें गले में बहुत दर्द और उच्च ज्वर है.

इस सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें गले में बहुत दर्द और सांस लेने परेशानी है. पिछली रात उनकी स्थिति बिगड़ गयी और उन्हें सोमवार को सुबह अस्पताल लाया गया. अधिकारी ने कहा कि कबीर सुमन का ऑक्सीजन स्तर 90 है और वह फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर उनका (सुमन का) रैपिड एंटीजन परीक्षण किया और वह निगेटिव आया. डॉक्टरों ने उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी की है. अधिकारी ने बताया कि सुमन के उपचार के लिए डॉ अरुणाभ सेनगुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्यीय दल बनाया गया है.

Also Read: …जब टीएमसी के पूर्व सांसद कबीर सुमन ने की समलैंगिकता फैसले की सराहना, कहा 1 किशोर था मेरा पहला प्यार
कबीर का सीटी स्कैन, एक्स-रे और ब्लड टेस्ट जल्द

उन्होंने कहा कि कबीर सुमन की छाती का सीटी स्कैन, एक्स-रे एवं अन्य जरूरी रक्त परीक्षण भी शीघ्र ही कराये जायेंगे. एक डॉक्टर ने कहा कि हम परीक्षणों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गयी हैं, अब भी उनके गले में दर्द एवं सांस लेने में परेशानी है. उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें