Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि आम आदमी तो छोड़िए, पुलिस को भी खौफ में रहना पड़ रहा है. रविवार देर रात अपराधियों ने कोलकाता पुलिस को निशाना बनाया. घटना इकबालपुर थाना क्षेत्र की है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने सोमवार को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने 30 की संख्या में बदमाशों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा के मुताबिक रविवार की देर रात इकबालपुर थाना क्षेत्र के डॉक्टर सुधीर बसु रोड पर जाकिर हुसैन और इकबाल नाम के दो अपराधियों के गुटों में झड़प हुई. दोनों ओर से 25 से 30 की संख्या में हमलावर जमा हो गए थे. इस दौरान एक-दूसरे पर ईट-पत्थर, लाठी-डंडे से हमले किया गया. सूचना मिलने के बाद इकबालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो इमरान और उसके अन्य गुर्गों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में इकबालपुर थाने का कांस्टेबल घायल हो गया.
पुलिस ने अपराधियों ने निपटने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके बाद सारे अपराधी मौके पर से फरार हो गए. मामले में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है. सोमवार की सुबह तक सोनू, तनवीर आलम, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जाहिर और फरीद आलम को गिरफ्तार कर लिया गया. घटनास्थल से एक बंदूक बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. दोनों गुटों के लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं. इसके पहले भी राजधानी कोलकाता में गुटबाजी रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमले होते रहे हैं.