गुमला : मास्क है तो जीवन है. इसी संदेश के साथ रविवार को प्रभात खबर ने गुमला जिले में आठ हजार प्रभात खबर के पाठकों के बीच मास्क का वितरण किया गया. प्रभात खबर के सप्लीमेंट सुरभि के मास्क अटैच था. पाठकों के पास जैसे ही मास्क पहुंचा. पाठक खुश हुए. साथ ही प्रभात खबर की इस पहल की प्रशंसा की. चिकित्सक डॉक्टर सुचान मुंडा ने कहा कि वर्तमान में भी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है.
अभी तक किसी भी अखबार ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अखबार के साथ मास्क का वितरण नहीं किया था. प्रभात खबर ने अखबार के साथ मास्क का वितरण कर लोगों को मास्क के प्रति जागरूक किया है. चिकित्सक डॉक्टर पूनम ने कहा कि प्रभात खबर की सराहनीय पहल है. इससे लोगों में जागरूकता आयेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर की जरूरत है.
जिसका संदेश प्रभात खबर ने अखबार के साथ मास्क वितरण कर किया है. जो सराहनीय है. ड्रेसर दिनेश कुमार ने भी प्रभात खबर की सराहना प्रकट करते हुए कहा कि प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है. मास्क आमजनों की सुरक्षा में काफी असरदायक है. कोरोना से बचाव के लिए यह अति आवश्यक है. प्रभात खबर द्वारा अखबार के साथ अपने ग्राहकों के बीच मास्क का वितरण कर यह संदेश दिया गया है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें. मास्क अवश्य लगायें.
डुमरी : कोरोना काल में प्रभात खबर अखबार की ओर से मास्क वितरण को प्रखंड के पाठकों के द्वारा सराहा गया. प्रभात खबर के पाठक प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, सत्यादान एक्का, जगरनाथ भगत, वाहिद आलम, श्रीराम उरांव, अरूण तिर्की, सचिन एक्का, ज्योतिष कुजूर, संदीप भगत, हेमंत कुमार ने प्रभात खबर की ओर से मास्क वितरण कार्य की सराहना की.
साथ ही अखबार व इससे जुड़े लोगों को इस पुनित कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए अखबार को बधाई का पात्र भी कहा. पाठकों द्वारा कहा कि कि कोरोना महामारी काल में प्रभात खबर ने मास्क वितरण कर जीवन रक्षक का काम किया गया है. अखबार से जुड़े लोगों का प्रयास अच्छा है कि लॉकडाउन के इस समय में अखबार ने लोगों को कोरोना बीमारी से बचने के लिए अपनी अच्छी सहभागिता दी है.
पालकोट : पालकोट प्रखंड के पाठकों ने प्रभात खबर की पहल की सराहना की है. सांसद प्रतिनिधि रामअवध साहू, सूरज देव सिंह, सोमनाथ सिंह, गोपाल प्रसाद केसरी, संतोष कुमार गुप्ता, बसंत गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र भगत ने कहा कि निश्चित रूप से इस कोरोना संकट में प्रभात खबर ने झारखंड राज्य की जनता को यह संदेश दिया है कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना जरूरी है.
चैनपुर :चैनपुर के थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी प्रभात ने खबर की प्रशंसा करते हुए कहा है कि प्रभात खबर का यह एक सराहनीय पहल है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क बहुत ही जरूरी है. प्रभात खबर ने जो योगदान दिया है. इसके लिए हम प्रभात खबर के आभारी हैं. मैं प्रभात खबर की जितनी भी प्रशंसा कर सकूं. यह बहुत ही कम है.
भरनो : प्रभात खबर अखबार के साथ फेस मास्क पहुंचने पर भरनो के पाठक शिवनारायण साह ने कहा कि कोरोना से बचाव की मुहिम में प्रभात खबर का यह सराहनीय पहल है. मैं विगत 20 साल से प्रभात खबर का पाठक हूं. प्रभात खबर धन्यवाद के पात्र हैं.
बिशुनपुर : सेवानिवृत्त शिक्षक 81 वर्षीय बलिराम भगत 20 साल से प्रभात खबर के पाठक हैं. आज उनके घर प्रभात खबर अखबार के साथ मास्क पहुंचा तो वे बड़े खुश हुए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रभात खबर के द्वारा पाठकों को नि:शुल्क मास्क उपलब्ध कराया गया जो निश्चित रूप से सराहनीय है.