15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में प्राइवेट बस अब भी वसूल रहे दोगुना किराया, सड़क पर आयी BSRTC की दोगुनी बस

यात्रियों की संख्या बढ़ने से बीएसआरटीसी की लांग रुट की बसों की संख्या डबल हो गयी है. कटिहार, किशनगंज, जमुई, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णियां, बेतिया और मोतिहारी के लिए पहले जहां एक बस ही आ जा रही थी, वहां अब इनकी संख्या दोगुनी हो गयी है.

पटना. यात्रियों की संख्या बढ़ने से बीएसआरटीसी की लांग रुट की बसों की संख्या डबल हो गयी है. कटिहार, किशनगंज, जमुई, भागलपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णियां, बेतिया और मोतिहारी के लिए पहले जहां एक बस ही आ जा रही थी, वहां अब इनकी संख्या दोगुनी हो गयी है.

वहीं बक्सर, खगड़िया, बेगुसराय जैसे जिलों के लिए भी बस सेवा फिर से शुरू हुई है जो बीच में बंद हो गयी थी. सरकारी बसों के सड़क पर लौट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

प्राइवेट बस अब भी वसूल रहे दोगुना किराया

यात्रियों की संख्या बढ़ने के बावजूद भी मीठापुर बस स्टैंड से आने जाने वाले प्राइवेट बसों ने अपना किराया सामान्य नहीं किया है और वे पहले की तरह ही दोगुना किराया ले रहे हैं.

ऐसा वे सरकार के 50 फीसदी सीट क्षमता पर ही गाड़ी चलाने के आदेश की ओट लेते हुए कर रहे हैं लेकिन इस दौरान बसों में सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है और दोगुना किराया लेने के बावजूद भी वे एक सीट छोड़कर यात्रियों को नहीं बिठा रहे हैं.

यात्री मिलने पर न केवल पूरी सीट क्षमता पर उन्हें ढो रहे हैं बल्कि किसी किसी बस में तो खड़े यात्री भी दिख जाते हैं. इस सबके बावूजद न तो परिवहन विभाग कहीं दिख रहा है और न ही जिला प्रशासन ही इस ओर ध्यान दे रही है.

प्राइवेट बसों का पटना आने या जाने का किराया

जगह सही किराया लिया जा रहा

  • दरभंगा 200 400

  • सीतामढ़ी 220 450

  • मधुबनी 250 500

  • सीवान 200 400

  • गाेपालगंज 250 500

  • रांची 450 800

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें