Board Exam Result 2021: कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Pandemic) ने देश में तबाही मचा दी है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई का भी बुरा हाल है. पिछले साल से ही स्कूल बंद हैं. छोटे बच्चों की बढ़ाई ऑनलाइन (Online Classes) हो रही है. अब बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दिये गये हैं. सीबीएसई (CBSE Board Result) ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की थी. इसके बाद राज्य सरकारों ने भी बोर्ड परिक्षाओं को रद्द कर दिया है. सीबीएसई ने छात्रों को नंबर देने के फॉमूले भी बता दिये हैं. कई राज्यों ने भी मूल्यांकन का फॉर्मूला तय कर लिया है.
कुछ राज्य अब भी मूल्यांकन के फॉर्मूले पर विचार कर रहे हैं. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी. अब ऐसे में अभिभावकों और छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. एबीपी लाइव के एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सीबीएसई सहित विभिन्न राज्यों के बोर्ड के रिजल्ट कब तक जारी हो सकते हैं. इसके मुताबिक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई 2021 तक और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 31 जुलाई 2021 तक जारी कर सकता है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तेजी से तैयार किया जा रहा है. राज्य के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित किया जायेगा. रिजल्ट जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है.
Also Read: CBSE Board Result 2021: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने दी ये सुविधा, समस्या का तुरंत होगा समाधान
राजस्थान सरकार की ओर से 23 जून को जारी एक सूचना में कहा गया है कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 45 दिनों के अंदर जारी कर दिया जायेगा. मतलब जुलाई के अंत तक राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. अगर रिजल्ट तैयार करने में ज्यादा देरी होती है तो यहां की बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है.
एमपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट कब तक आयेंगे इसके कोई संकेत अभी तक राज्य सरकार की ओर से प्राप्त नहीं हुए हैं. मूल्यांकन फॉर्मूला तय करने के लिए अधिकारियों की एक दर्जन से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सका है. ऐसे में यहां के लिए अभी कोई निश्चित तिथि नहीं बतायी जा सकती है. हालांकि जानकारों का कहना है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.
हरियाणा सरकार ने 10वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर दिया है. अब सरकार 12वीं के रिजल्ट के प्रकाशन के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शिक्षा बोर्ड ने सभी स्कूलों को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 6 जुलाई तक ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा है. ऑफिशियल वेबसाइट का पता bseh.org.in है. इसके बाद 12वीं का रिजल्ट जुलाई के आखिर तक जारी कर दिया जायेगा.
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए मार्किंग फॉमूला तय कर दिया है. राज्यों ने भी कुछ ऐसा ही किया है. परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. कुछ राज्यों ने भी असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था की है.
Posted By: Amlesh Nandan.