20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट कर भारत ने बनाया नया रिकार्ड, कोरोना का ‘काल’ बनेगा वैक्सीनेशन महाअभियान

Good News, Record Corona Sample Test in India, Corona Vaccination: कोरोना वायरस से टेस्ट के मामले में भारत ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. देश में कोविड-19 टेस्ट की संख्या 40 करोड़ के भी पार चली गई है. हाल के दिनों ने कोरोना टेतस्य की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. अकेले जून महीने में हर दिन करीब 18 लाख औसत के हिसाब से कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

  • कोरोना सेंपल जांच में बना नया कीर्तिमान

  • 40 करोड़ कोविड 19 सैंपल्स की हुई जांच

  • 18 लाख औसत के हिसाब से किए गए कोरोना टेस्ट

Good News, Record Sample Corona Test in India, Corona Vaccination: कोरोना वायरस के सैंपल टेस्ट (Sample Test of Covid 19) के मामले में भारत ने एक नया कीर्तिमान (India Makes Record) बनाया है. देश में कोविड-19 टेस्ट (Covid 19 Test) की संख्या 40 करोड़ के भी पार चली गई है. हाल के दिनों ने कोरोना टेस्ट की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी हुई है. अकेले जून महीने में हर दिन करीब 18 लाख औसत के हिसाब से कोरोना टेस्ट किए गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इस बात की जानकारी दी है.

गौरतलब है कि, 1 जून 2021 तक 35 करोड़ कोरोना के सैंपलों का टेस्ट किया गया था. जून में इसका आंकड़ा बढ़कर 40 करोड़ पार कर गया. आईसीएमआर ने कहा कि, बीते शनिवार को देश में कोरोनावायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए. आईसीएमआर (ICMR) ने इस बारे में कहा है कि, देशभर में कोरोना के सैंपल टेस्ट में तेजी से इजाफा किया गया है.

वहीं, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 50,040 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,02,33,183 हो गई है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 1,258 नई मौतें हुई हैं. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,95,751 हो गई है. वहीं, बीते दिन कोरोना से ठीक होकर 57,944 लोग अपने घर लौट गए. इसके साथ ही डिस्चार्ज की संख्या बढ़कर 2,92,51,029 हो गई है.

Also Read: Delhi Unlock 5.0: दिल्ली में कल से खुलेंगे जिम और योगा संस्थान, 50 लोग हो सकेंगे शादी में शामिल, जानिए क्या है दिल्ली सरकार की नयी गाइडलाइन

वहीं, देश में कोरोने के खिलाफ तेजी से वैक्सीनेशन महाअभियान चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हो गया है. वहीं, कोरोना वायरस के एक्टिव केस कोरोना के मामलों के 1.94 फीसदी हैं. इधर, रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.75 फीसदी हो गया है. जबकि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.82 फीसद रह गया है.

Also Read: 7th pay commission news: केंद्रीय कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलेगा डीए?, वित्त मंत्रालय ने कही ये बात

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें