17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेफाली जरीवाला का छलका दर्द, बोलीं पहली शादी टूटने के बाद प्यार से भरोसा उठ गया था…

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी और तलाक पर खुलकर बातचीत की है. बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला की पहली शादी 2004 में मीत ब्रदर्स फेम हरमीत सिंह से हुई थी.

लेकिन हरमीत और उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और साल 2009 में वो अलग हो गए. इसके बाद शेफाली की जिंदगी में एक्टर पराग त्यागी की इंट्री हुई. दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे और उन्होंने 2014 में शादी कर ली. लेकिन उनकी दूसरी शादी को लेकर लोगों का जजमेंटर रवैये एक्ट्रेस के सामने आया.

बॉलीवुड बबल से बात करते हुए शेफाली जरीवाला ने खुलासा किया कि, कैसे उन्हें तलाकशुदा होने और दूसरी शादी करने के लिए आंका गया था. उन्होंने उस वक्त को याद किया कि कैसे लोगों ने उन्हें पहली शादी की विफलता के लिए दोषी ठहराया और कहा कि, ‘ये तो कांटा लगा लड़की है’. इस बारे में बात करते हुए कि उनके तलाक ने उन्हें कैसे प्रभावित किया, एक्ट्रेस ने इसे ‘दुनिया का अंत’ बताया.

उन्होंने कहा कि, यह उनके लिए मुश्किल था क्योंकि वह छोटी थी जब उनकी शादी हुई और उनका तलाक हो गया. शेफाली जरीवाला बताया कि उनके पेरेंट्स और दोस्त जिन्होंने इससे निपटने में उनकी मदद की. उन्होंने, “कई बार आप प्यार में विश्वास करना बंद कर देते हैं. आप उस दौर से गुजरते हैं जैसे , ‘मुझे नहीं लगता कि मैं फिर कभी प्यार में पड़ूंगी’ या ‘मुझे नहीं लगता कि मैं फिर किसी रिलेशनशिप में आऊंगी, शादी तो बहुत दूर की बात है. ( शादी सवाल से बाहर है’. लेकिन यह गुजर गया.

Also Read: एयरपोर्ट पर दिखीं नई नवेली दुल्हन Yami Gautam, लाल चूड़ा पहने पति संग बेहद खूबसूरत अंदाज

शेफाली जरीवाला ने समाज से सवाल किया करते हुए बताया कि दूसरी बार शादी करने पर एक महिला को कैसे देखा जाता है. उन्होंने कहा, “यह एक समस्या है. महिलाओं को इस तरह के फैसलों के अधीन क्यों किया जाता है और पुरुषों को नहीं? पुरुषों का दस बार शादी करना और महिलाओं का दो बार शादी न करना क्यों ठीक है?’

एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनका तलाक तो लोग उनके बारे में कैसी बातें करते थे, ‘ इसी ने कुछ किया होगा, इसी में कुछ होगा, ये तो कांटा लगा लड़की है, ये बहुत बोल्ड है. कम ऑन! ये एक किरदार है जो हम पर्दे पर निभाते हैं. स्क्रीन पर एक वैंप, विलेन और बोल्ड किरदार निभाना इन सबकी वजह नहीं होती. आप एक कलाकार हैं और पर्दे पर उसे ही निभाते हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें