पटना . यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03242 राजेंद्र नगर टर्मिनल से बांका स्पेशल ट्रेन 28 जून से अगले आदेश तक फिर से चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, मंगलवार व बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 03241 बांका से राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलनेवाली स्पेशल ट्रेन 29 जून से चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को बांका से प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 05231 बरौनी से गोंदिया 27 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 10:05 बजे खुलेगी. 05232 गोंदिया से बरौनी एक्सप्रेस 28 जून से प्रतिदिन गोंदिया से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी.
रेलवे ने पूमरे में चलनेवाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है. गाड़ी संख्या 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक बुधवार, 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना सोमवार को चलेगी. 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा रविवार को, 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस मंगलवार को, 09313 इंदौर-पटना सोमवार व बुधवार, 09314 पटना-इंदौर बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी.
09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक शनिवार को, 09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक सोमवार को, 09451 गांधीधाम-भागलपुर शुक्रवार व 09452 भागलपुर-गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल सोमवार को खुलेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए कोडरमा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते रांची से आनंद विहार टर्मिनस के बीच 02525/02526 रांची-आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल ट्रेन 28 जून से चलेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी.
गाड़ी संख्या 02525 रांची-आनंद विहार टर्मिनस 28 जून से रांची से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 23.55 बजे खुलेगी. गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनस-रांची स्पेशल 30 से आनंद विहार टर्मिनस से रांची के लिए प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 08:00 बजे खुलेगी.
Posted by Ashish Jha