13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBPS RRB 2021: आईबीपीएस ने जारी की संशोधित अधिसूचना, अब करें 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

IBPS RRB Revised Final Notification 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 7 जून को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल- I, II और III की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी 2021 अधिसूचना जारी की. बोर्ड द्वारा कुल 11,687 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था. एक नई अधिसूचना में, आईबीपीएस ने रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 12,958 कर दी है.

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने 7 जून को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में कार्यालय सहायक (क्लर्क) और अधिकारी स्केल- I, II और III की भर्ती के लिए आईबीपीएस आरआरबी 2021 अधिसूचना जारी की. बोर्ड द्वारा कुल 11,687 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया था. एक नई अधिसूचना में, आईबीपीएस ने रिक्तियों की संख्या बढ़ाकर 12,958 कर दी है.

कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के पद के लिए रिक्तियां 6,101 से बढ़ाकर 6,888 और अधिकारी स्केल I के लिए 4,257 से बढ़ाकर 4.716 कर दी गई हैं। नई रिक्ति वितरण की जांच के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

IBPS RRB 2021: महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 08 जून, 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 28 जून, 2021

प्री-एग्जाम यानी परीक्षा के पहले की ट्रेनिंग के लिए लेटर डाउनलोड करने की तिथि- 09 जुलाई, 2021

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग – 19 जुलाई, 2021 – 25 जुलाई, 2021

आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा (ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट) – 01, 07, 08, 14, 21 अगस्त, 2021

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम- सितंबर 2021

IBPS RRB 2021: वैकेंसी का विवरण

ग्रुप बी ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज- 6078

ग्रुप ए ऑफिस स्केल- 1 – 4688

ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-2- 1123

ग्रुप ए ऑफिसर स्केल-3 – 208

IBPS RRB 2021: आयु सीमा

ऑफिसर स्केल 3 -अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ऑफिसर स्केल 2 – 21 से 32 वर्ष

ऑफिसर स्केल 1- अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष और 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – 18 वर्ष से 28 वर्ष

IBPS RRB 2021: शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

IBPS RRB 2021: आवेदन शुल्क

सामान्य अभ्यर्थी को 850 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों के लिए 175 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें