12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने का समय बढ़ा, 30 तक चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन अब 30 सितंबर 
तक चलेगी. इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जा रहा है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर-सिकंदराबाद हमसफर स्पेशल क्लोन ट्रेन अब 30 सितंबर 
तक चलेगी. इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 02788 दानापुर-सिकंदराबाद व 02787 सिकंदराबाद-दानापुर अब 30 सितंबर तक 
प्रतिदिन चलेगी.

इसके अलावा साप्ताहिक ट्रेन 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी 17 जुलाई से प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 13:10 बजे खुलेगी. वहीं, 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी 14 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को जम्मूतवी से 22:45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 05554 जयनगर से भागलपुर 28 जून से व 05553 भागलपुर से जयनगर 29 जुलाई से अगले आदेश तक रोज चलेगी.

रेलवे ने ट्रेन संख्या 05654 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के चलने की तिथि में परिवर्तन किया है. अब यह ट्रेन दो जुलाई से अगले आदेश तक चलेगी.

28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने का समय बढ़ाया

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से/तक चलायी जा रही 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के चलने के समय में विस्तार किया गया है. इन गाड़ियों का मार्ग, ठहराव व समय पूर्ववत रहेगा. इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

25 अगस्त तक : 05559 दरभंगा-अहमदाबाद, 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस, 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर.

26 अगस्त तक : 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद, 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा, 02545 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल,05563 जयनगर-उधना.

27 अगस्त तक : 05560 अहमदाबाद-दरभंगा,03251 पाटलिपुत्र- यशवंतपुर 02396, अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल.

28 अगस्त तक : 05251 दरभंगा-जालंधर सिटी,02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल,05267 रक्सौल-लोकमान्यतिलक टर्मिनल05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर.

29 अगस्त तक : 05252 जालंधर सिटी-दरभंगा , 05531 सहरसा-अमृतसर,02389 गया-चेन्नई एगमोर03259, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल,05564 उधना-जयनगर, 03255 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़.

30 अगस्त तक : 02521 बरौनी-एर्नाकुलम , 05532 अमृतसर-सहरसा 05211 दरभंगा-अमृतसर,03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र, 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, 05268 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल, 03256 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र, 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर.

31 अगस्त तक : 02363 पटना-रांची व 02364 रांची-पटना, 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा,03329 धनबाद-पटना, 02355 पटना-जम्मूतवी, 03288 राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग, 02577 दरभंगा-मैसुर, 02390 चेन्नई एगमोर-गया, 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना, 02397 गया-नयी दिल्ली, 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल, 05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा व 03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन.

एक सितंबर तक : 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल, 03330 पटना-धनबाद, 02356 जम्मूतवी-पटना, 05212 अमृतसर-दरभंगा, 02398 नई दिल्ली-गया, 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल, 05271 हावड़ा- मुजफ्फरपुर व 03348/ 03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली, 05227 यशवंतपुर- मुजफ्फरपुर.

दो और ती सितंबर तक : 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल और 02522 एर्नाकुलम-बरौनी व 02578 मैसुर-दरभंगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें