25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के डुमरी में सोलर जलमीनार छह माह से खराब, कुआं का दूषित पानी पीने को विवश ग्रामीण

मगर ग्रामीणों को तीन माह से जलमीनार से पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में शंकर साय, पंकज साय, टीनू साय, चंद्र खेरवार ने बताया कि तीन माह पूर्व में मशीन बनवाने के लिए खोल कर ले जाया गया. मशीन में कोई खराबी नहीं थी. बस उसका फ्यूज उड़ गया था. मशीन को अभी तक नहीं बनवाया गया है. जिस कारण से करीब गांव के 50 परिवार को साफ पानी नहीं मिल रहा है. बरसात के दिनों में कुआं का दूषित पानी पी रहे हैं.

गुमला : प्रखंड की करनी पंचायत के सुवाली गांव में लगी सोलर जलमीनार खराब हो गयी है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को छह महीने से साफ पानी नहीं मिल रहा है.ग्रामीण कुआं का दूषित पानी पीने को विवश हैं. इस संबंध में वार्ड सदस्य राजेश भगत ने बताया कि पीएचडी विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र के पास ग्रामीणों को साफ पानी पीने को मिले सोच कर जलमीनार लगायी गयी थी.

मगर ग्रामीणों को तीन माह से जलमीनार से पानी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में शंकर साय, पंकज साय, टीनू साय, चंद्र खेरवार ने बताया कि तीन माह पूर्व में मशीन बनवाने के लिए खोल कर ले जाया गया. मशीन में कोई खराबी नहीं थी. बस उसका फ्यूज उड़ गया था. मशीन को अभी तक नहीं बनवाया गया है. जिस कारण से करीब गांव के 50 परिवार को साफ पानी नहीं मिल रहा है. बरसात के दिनों में कुआं का दूषित पानी पी रहे हैं.

दूसरा जलमीनार सुरजबीर के घर के पास लगा है. जहां से गंदा पानी निकलता है. वार्ड नंबर में चार चापाकल में तीन खराब है. दो वर्ष पूर्व स्ट्रीट लाइट लगी थी. जिसमें तीन खराब हो गयी है. ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधि व प्रशासन से संजू के घर से जाम नाली को साफ कराने, व जितेंद्र उरांव के घर से देवाडांड़ तक कच्ची सड़क को पीसीसी कराने एवं पानी संबंधी बीमारियों से बचने के लिए सभी कुओं में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें