22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIC’s New Children’s Money Back Plan: बच्चे के लिए हर माह जमा करें मात्र 769 रुपये, मैच्यूरिटी के बाद मिलेगा 5 लाख, इसके अलावा रिस्क कवर और लोन की सुविधा भी

LIC New Children's Money Back Plan Benefits: एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान एक ऐसी स्कीम है जो बच्चों की शिक्षा, शादी समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने के समय आपको एक मोटी रकम दे सकता है. बड़ी बात यह है कि इसमें निश्चित समय पर मनी बैक भी मिलता है साथ ही साथ बच्चों का लाइफ कवरेज और बोनस भी शामिल है. यदि आप हर माह 769 रुपये की सेविंग कर सकते है तो मैच्यूरिटी के समय आपको करीब 5 लाख रूपये मिलेगा. आइये जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से...

LIC New Children’s Money Back Plan Benefits: एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान एक ऐसी स्कीम है जो बच्चों की शिक्षा, शादी समेत अन्य जरूरतों को पूरा करने के समय आपको एक मोटी रकम दे सकता है. बड़ी बात यह है कि इसमें निश्चित समय पर मनी बैक भी मिलता है साथ ही साथ बच्चों का लाइफ कवरेज और बोनस भी शामिल है. यदि आप हर माह 769 रुपये की सेविंग कर सकते है तो मैच्यूरिटी के समय आपको करीब 5 लाख रूपये मिलेगा. आइये जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से…

न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान कौन ले सकता है

  • यह पॉलिसी कम से कम 0 वर्ष (जन्म के समय) की आयु के बच्चों के लिए खुल सकता है.

  • और अधिकतम 12 वर्ष की आयु के बच्चों का ही खोला जा सकता है

  • इस पॉलिसी की मैच्यूरिटी बच्चे की 25 वर्ष की आयु में होगी

प्रीमियम का भुगतान कब-कब कर सकते हैं

मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक तौर पर आप अपनी सुविधानुसार प्रीमियम का भुगतान करने का ऑप्शन चुन सकते हैं.

पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन: आप इस पॉलिसी को गिरवी रख कर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं

कम से कितनी राशि की खोल सकते है पॉलिसी

  • न्यूनतम: 1 लाख रुपये

  • अधिकतम: कोई सीमा नहीं

पॉलिसी के दौरान कब-कब मिलेगा पैसा

  • मृत्यु होने के बाद नॉमिनी को,

  • मैच्यूरिटी होने के बाद पॉलिसी होल्डर को और

  • मनी बैक के तौर पर सर्वाइवल बेनिफिट्स भी पॉलिसी होल्डर को

Also Read: सभी Corona Vaccine में रूस की Sputnik V वैक्सीन सबसे सुरक्षित, एक भी मौत नहीं, जानें स्टडी में क्या हुआ खुलासा
02 लाख की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (932) पॉलिसी लेते है तो…

  • यदि बच्चे की उम्र: 1 वर्ष है

  • पॉलिसी टर्म: 24 वर्ष

  • बीमा राशि: 200000 रुपये

  • वार्षिक प्रीमियम: 9034 रुपये

  • अर्धवार्षिक: 4566 रुपये

  • तिमाही: 2307 रुपये

  • मासिक: 769 रुपये

Also Read: Covid Vaccination: वैक्सीन लेने जा रहे हैं तो पानी पीना चाहिए या नहीं, एक्सपर्ट की राय आपके फायदे की
मनी बैक कब-कब होगा

  • 18वें वर्ष में: 40000 रुपये

  • 20वें वर्ष में: 40000 रुपये

  • 22वें वर्ष में: 40000 रुपये

  • बोनस कितना मिलेगा: 2 लाख 16 हजार रुपये

  • फाइनल एडिशनल बोनस: 70 हजार रुपये

  • मैच्योरिटी का समय: 25वें वर्ष में

  • मैच्योरिटी के समय रिटर्न: 3 लाख 66 हजार रुपये (40 प्रतिशत सुनिश्चित राशि का + बोनस + फाइनल एडिशनल बोनस)

  • कुल रिटर्न: 04 लाख 86 हजार रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें