Distribution Of COVID19 Vaccines To States वैक्सीन नीति को लेकर उठ रहे सवालों पर गुरुवार को केंद्र ने अपनी बात रखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के टीकों में वितरण में असमानता की खबरों को निराधार बताया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की खुराक का वितरण पारदर्शी तरीके से की गईं है. मंत्रालय ने इस संबंध में मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स को निराधार बताया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड वैक्सीन के वितरण में राज्यों की आबादी समेत कई अन्य पहलूओं का ध्यान रखा जाता है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नये संशोधित दिशा निर्देशों पर अमल के पहले 72 घंटों में टीके की करीब दो करोड़ खुराकें लगाई गईं. केंद्र ने भारत सरकार और राज्यों द्वारा सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक तीस करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं.
There have been some media reports alleging non-transparent allocation of #COVID19 vaccines to States. These allegations are completely without any basis, and not fully informed: Union Health Ministry (1/2)
— ANI (@ANI) June 24, 2021
मंत्रालय ने बताया कि 1.89 करोड़ से अधिक शेष एवं अप्रयुक्त कोविड टीके की खुराकें अब भी देने के लिए राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध है. मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा टीके की 21,05,010 से ज्यादा खुराकें भेजी जानी हैं और ये उन्हें अगले तीन दिन में प्राप्त हो जाएंगी. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा बेहतर योजना बनाने के लिए उनके पास टीके की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान को बढ़ाया गया है.
Also Read: JIOPHONE NEXT : 10 सितंबर से बाजार में मिलने लगेगा JioPhone Next, जियो और गूगल ने बनाया है यह स्मार्ट फोन