सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें परिवहन, मंडलकारा, खनन, उत्पाद एवं पुलिस विभाग से संबंधित कार्यों एवं मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. उत्पाद विभाग के द्वारा मई माह में 27 लोगों पर व जून माह में 10 व्यक्ति पर केस किया गया है. फरार एवं अज्ञात व्यक्ति को अगले महीने तक हिरासत में लेने की बातें कही गयी.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मंडलकारा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. कारागार में आवश्यक निर्माण एवं मरम्मति के कार्य किये जाने हैं.
इसको लेकर जेल के अंदर कार्य करने वाले मिस्त्री एवं श्रमिकों की सूची स्वीकृत करा लेने की बातें कही गयी. खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले में बारिश के मद्देनजर नदी, नालों से बालू का उठाव वर्जित है. बालू भंडारण केंद्र से निर्धारित दर पर बालू का उठाव सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया.
अवैध बालू का उठाव करते पकड़े जाने पर खनन नियम के अनुरूप कार्रवाई करने की बातें कही गयी. जिला खनन पदाधिकारी को बालू भंडारण केंद्रों की निर्धारित दर का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उपायुक्त ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक उपस्थित थे.