90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस में से एक मनीषा कोईराला फिल्म ‘सौदागर’ के बाद से फेम हासिल किया था. बाद में उन्होंने फिल्मी करियर में खई हिट फिल्मे दी हैं. इसमें संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी ने तो मनीषा को इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग हीरोइन बना दिया था. मनीषा अपने दौर में हुस्न और अपनी अदाकारी के लिए भी काफी फेमस थीं इस वजह से न जाने कितनी बार उन्होनें सुर्खियां भी बटोरी थीं.
मनीषा ने 90 के दशक में खूब तहलका मचाया है इसमें वो अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं. आपको बता दें इसी दौर में ऐश्वर्या राय ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था. जिनके अफेयर की चर्चा सलमान खान के साथ हुई थी. भले ही दोनों की जोड़ी बाद में टूट गई.
क्यों भिड़ गई एक दूसरे से ऐश्वर्या राय और मनीषा कोईराला
आपको बता दें ऐश्वर्या राय का नाम सलमान खान से भी पहले राजीव मूलचंदानी से जुड़ चुका है, लेकिन ये बात दोनों ने कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया. माना जाता है कि राजीव, ऐश्वर्या के पहले ब्वॉयफ्रेंड थे. दिसंबर 1999 में ऐश्वर्या ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, 1994 की शुरुआत में एक लीडिंग मैगजीन ने छापा कि राजीव ने मनीषा के लिए मुझे धोखा दिया.
मैंने राजीव को फोन किया और पूछा कि यह क्या माजरा है? वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त था. इससे ज्यादा कुछ नहीं.मैं ने उससे कहा कि मैं उनकी (राजीव और मनीषा) लव स्टोरी में नहीं पड़ना चाहती. दो महीने बाद पता चला कि दोनों साथ नहीं हैं। मनीषा किसी और लड़के को डेट करने लगी थी. वह हर दूसरे महीने में नए लड़के के साथ होती थी.
ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में आगे कहा था, “वक्त गुजरा और 1995 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद मैं इंडिया लौटी .मैंने तमिल में मनीषा की फिल्म ‘बॉम्बे’ देखी और यह मुझे बहुत पसंद आई। 1 अप्रैल को मैं बॉम्बे पहुंची और संयोग से मेरे पास राजीव का फोन आया. मैंने उससे कहा कि ‘बॉम्बे’ में मनीषा ने क्या काम किया है और मैं उसे बधाई बुके भेजना चाहती हूं. मेरी बात सुन वह हंस पड़ा और बोला कि क्या मैंने पेपर नहीं पढ़ा ?
राजीव ने बताया कि मनीषा ने दावा किया है कि उसे राजीव के कुछ हैंड रिटन लेटर्स मिले हैं, जो उसने मुझे लिखे थे. मेरे लिए यह बात शॉकिंग थी. मतलब यह कि अगर इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई होती तो जुलाई 1994 में ये सामने क्यों नहीं आए. अगर राजीव के साथ उसके ब्रेकअप की वजह ये लेटर्स ही थे तो 9 महीने तक वह चुप क्यों रही?”
Posted By: Shaurya Punj