16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नि:शुल्क नहीं मिलेगा नल का जल, लाभुकों से लिया जायेगा अब 30 रुपया हर महीना

पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगभग एक करोड़ 84 लाख से अधिक परिवारों को टैब से घर में शुद्ध पानी पहुंचाया गया है.

पटना. पीएचइडी एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लगभग एक करोड़ 84 लाख से अधिक परिवारों को टैब से घर में शुद्ध पानी पहुंचाया गया है. योजना के तहत पानी की बर्बादी रोकने के लिए मंगलवार को कैबिनेट से मेंटेनेंस पॉलिसी को स्वीकृति मिली है, जिसके बाद अब सभी लाभुकों को प्रति माह में 30 रुपया लिया जायेगा.

पीएचइडी सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार को विभाग से जिलों को निर्देश भेजा जायेगा और नोटिफिकेशन भी निकाला जायेगा.

उन्होंने कहा कि योजना को ठीक से चलाने और बडी खराबी को दूर करने के लिए पंचायत स्तर पर एक मरमति दल रहेगा. साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के लिए गांव में अभियान चलेगा और लोगों को पानी के महत्व से अवगत कराया भी जायेगा.

अक्तूबर से मार्च तक ऐसे चलेगी योजना

जलापूर्ति की अवधि अक्टूबर से मार्च तक सुबह छह बजे से नौ बजे तक एवं अन्य माह में सुबह पांच बजे से आठ बजे तक व सभी माह में शाम के चार बजे से सात बजे तक होगी.

संचालन के लिए एजेंसी द्वारा एक पंप ऑपरेटर भी रखे जायेंगें. वार्ड के दो महिलाओं से प्रतिदिन मोबाइल नंबर पर इस योजना का फीडबैक लिया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें