2021 Yamaha FZ-X price, specs, launch details: यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने भारत में अपनी 2021 Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल पेश कर दी है. कंपनी ने अपनी FZ-X बाइक को दो वेरिएंट्स में उतारा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,16,800 रुपये से शुरू है.
नयी यामाहा FZ-X एक नियो रेट्रो लुक वाली कम्यूटर बाइक है, जो 149 सीसी Yamaha FZ सीरीज पर बेस्ड है. 2021 Yamaha FZ-X में कई नये फीचर्स दिये गए हैं, जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ Y-Connect ऐप शामिल है.
जापानी दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने अपने स्कूटर मॉडल फासिनो-125 के एक नये हाइब्रिड संस्करण काे भी पेश किया. कंपनी युवा भारतीय ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तकनीकी रूप से एडवांस्ड प्रोडक्ट्स लाने की ओर ध्यान दे रही है. एफजेड-एक्स मॉडल एक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 149सीसी इंजन पावर्ड है, जो 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Also Read: Hero साइकिल्स, Yamaha मोटर ने पेश की ई-साइकिल Lectro EHX20
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा, हम भारतीय दोपहिया बाजार में अपने सर्वश्रेष्ठ उत्पादों की पेशकश के लिए प्रतिबद्ध हैं और एफजेड-एक्स उस दिशा में बढ़ाया गया कदम है.
एफजेड-एक्स दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है – बिना ब्लूटूथ वाले मॉडल की कीमत 1,16,800 रुपये है और ब्लूटूथ के साथ वाले मॉडल की कीमत 1,19,800 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर टैग की गईं है. (इनपुट:भाषा)
Also Read: Electric Bikes: 150km की रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत भी ज्यादा नहीं