22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैप्टन पर सिद्धू का हमला जारी, ट्वीट किया- वो कैबिनेट में जगह दे रहे फिर भी उनके सिस्टम को किया खारिज

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का हमला जारी है. कैबिनेट में जगह देने की पेशकश के बाद भी सिद्धू मान नहीं रहे हैं और लगातार कैप्टन पर निशाना साध रहे हैं. सिद्धू ने उस व्यवस्था पर प्रहार किया है जो लोगों की शक्ति को लोगों को वापस नहीं देती. इंडिया टूडे की एक खबर के मुताबिक, सिद्धू ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहीर की है.

अमृतसर : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का हमला जारी है. कैबिनेट में जगह देने की पेशकश के बाद भी सिद्धू मान नहीं रहे हैं और लगातार कैप्टन पर निशाना साध रहे हैं. सिद्धू ने उस व्यवस्था पर प्रहार किया है जो लोगों की शक्ति को लोगों को वापस नहीं देती. इंडिया टूडे की एक खबर के मुताबिक, सिद्धू ने ट्वीटर पर अपनी नाराजगी जाहीर की है.

नवजोत सिद्धू ने अपनी नाराजगी के साथ ट्विटर पर लिखा कि 17 साल – लोकसभा, राज्यसभा, विधायक, मंत्री… बस एक मकसद, पंजाब को चलाने वाली व्यवस्था को बदलने और लोगों को शक्ति वापस देने का. लेकिन जब सिस्टम ने सुधार के हर प्रयास को ना कह दिया तो मैंने सिस्टम को खारिज कर दिया. सिद्धू ने लिखा कि हालांकि उन लोगों ने मुझे कैबिनेट में जगह देने की पेशकश की है.

इससे पहले रविवार को, एक इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वह “एक शो-पीस” नहीं थे जिसका उपयोग कांग्रेस चुनाव प्रचार और चुनाव जीतने के लिए करती है. द इंडियन एक्सप्रेस को दिये गये उस साक्षात्कार में, नवजोत सिद्धू ने सिस्टम को कुछ ऐसा बताया जो पंजाब को नियंत्रित और हेरफेर करता था और दो शक्तिशाली परिवारों द्वारा चलाया जा रहा था.

Also Read: Punjab Congress Controversy : सिद्धू को सिद्ध करनी होगी अहमियत, पुराने नेता उनके खिलाफ कर रहे हैं गुटबाजी

उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को दो शक्तिशाली परिवारों द्वारा नियंत्रित, हेरफेर और डिजाइन किया गया है. वे ही इस व्यवस्था को नियंत्रित करते हैं. उन्होंने विधायिका का अपमान किया है. नवजोत सिंह सिद्धू का निशाना केवल कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं है. दूसरे परिवार के रूप में उन्होंने शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर भी हमला बोला है. दो परिवारों से उनका मतलब बादल परिवार और कैप्टन परिवार है.

नवजोत सिंह सिद्धू 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मतभेद होने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गये थे. पंजाब में भाजपा और शिअद का गठबंधन था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी नवजोत सिद्धू के संबंध मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ अच्छे नहीं थे और 2019 में अपना पोर्टफोलियो बदलने के बाद उन्होंने मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया.

रिपोर्टों में कहा गया है कि नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच पैच-अप के कई प्रयास विफल रहे हैं. नवजोत सिद्धू ने अक्सर दावा किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके कप्तान हैं, न कि अमरिंदर सिंह. क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू कांग्रेस पार्टी में कहीं अधिक वजन रखते हैं. नवजोत सिद्धू ने अमरिंदर सिंह सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उसने 2017 में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने वाले लोगों को न्याय नहीं दिया.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें