11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक अंबा प्रसाद ने बनवा ली अपने नाम से कोविड केयर सेंटर, सवाल उठने पर अब दे रही ये दलील

इसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है कि सरकारी सीएससी में विधायक ने कैसे अपने नाम पर कोविड केयर सेंटर बनवा लिया. इस संबंध में बड़कागांव सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बीएन प्रसाद से पूछा गया कि कितनी राशि की लागत से अंबा कोविड केयर सेंटर का निर्माण कराया गया है.

Jharkhand Hazaribagh News हजारीबाग : हजारीबाग के बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) परिसर में स्थानीय कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के नाम पर 30 बेड का अंबा कोविड केयर सेंटर खोला गया है. 16 जून को फीता काटकर इसका उद्घाटन विधायक अंबा प्रसाद ने खुद किया. फिर कोविड केयर सेंटर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कोविड केयर सेंटर का समर्थकों संग जायजा भी लिया.

इसको लेकर सवाल उठाया जा रहा है कि सरकारी सीएससी में विधायक ने कैसे अपने नाम पर कोविड केयर सेंटर बनवा लिया. इस संबंध में बड़कागांव सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बीएन प्रसाद से पूछा गया कि कितनी राशि की लागत से अंबा कोविड केयर सेंटर का निर्माण कराया गया है.

तब उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कितना खर्च किया गया है. फिर उनसे पूछा गया कि अस्पताल सरकारी है, क्या उस परिसर में विधायक के नाम पर कोविड केयर सेंटर खोला जा सकता है. इसकी अनुमति विभाग से दी गयी है. इस पर उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कुछ भी नहीं बता सकते. हजारीबाग सिविल सर्जन ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. वहीं डीसी कहते हैं कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

विधायक अंबा प्रसाद ने खुद के नाम पर कोविड केयर सेंटर खोले जाने संबंधी जानकारी अपने फेसबुक के साइट पर भी दी है. उद्घाटन के मौके पर बड़कागांव के एसडीपीओ मो नेहालुद्दीन, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ वैभव कुमार सिंह, बड़कागांव सीएससी के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद, डॉ अविनाश कुमार, डॉ टी सिंह के अलावा कांग्रेस के कई स्थानीय नेता मौजूद थे.

मेरे क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर की सख्त जरूरत थी. इसलिए खुद का पैसा खर्च कर 30 बेड का अंबा कोविड केयर सेंटर का निर्माण करवाया. सरकारी योजनाओं में भी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों का नाम शिलापट्ट में रहता है. मैंने अपना पैसा खर्च कर जनता के लिए अस्पताल बनवाया. इसलिए अपना नाम दिया. सेंटर को चलाने के लिए बड़कागांव सीएससी के प्रभारी को चाबी सौंप दी. जनता इससे खुश है. विरोधी का काम सिर्फ नुक्स निकालना है, .

अंबा प्रसाद, विधायक, बड़कागांव

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें