10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बिहार को मिला एक और ठिकाना, बिहार सदन समेत 169 भवनों का नीतीश कुमार आज करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से होनेवाले कार्यक्रम में सोमवार को करीब 12:30 बजे 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन करेंगे. इसकी लागत करीब 14011 करोड़ रुपये है. इनमें नयी दिल्ली में करीब 78 करोड़ रुपये से बना बिहार सदन और पटना में नया सर्किट हाउस शामिल है.

पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से होनेवाले कार्यक्रम में सोमवार को करीब 12:30 बजे 21 विभागों के 169 भवनों का उद्घाटन करेंगे. इसकी लागत करीब 14011 करोड़ रुपये है. इनमें नयी दिल्ली में करीब 78 करोड़ रुपये से बना बिहार सदन और पटना में नया सर्किट हाउस शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री 12 विभागों के 73 भवनों का शिलान्यास करेंगे. इसकी लागत करीब 725.25 करोड़ रुपये है.

बिहार सदन में 108 कमरे

नयी दिल्ली के द्वारिका सेक्टर-19 में करीब दो एकड़ में लगभग 78 करोड़ रुपये से बना बिहार सदन 10 मंजिला है. इसमें 108 कमरे हैं. आठ वीवीआइपी सूइट्स बनाये गये हैं, जिनमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग सूइट्स और कैबिनेट मंत्रियों के लिए छह सूइट्स हैं.

इस सदन में राज्य के मंत्री और विधायक के ठहरने की व्यवस्था है. यह भूकंपरोधी और हरित भवन है, जहां सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जायेगा. ग्राउंड फ्लोर पर एक्जीबिशन हॉल, काॅन्फ्रेंस हॉल और पार्किंग है. पहली मंजिल पर बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों के कार्यालय हैं. यहां एक कैफेटेरिया और एक डोरमेटरी भी है.

बिहार सदन के साथ पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इनमें अररिया, मधेपुरा, बेतिया, किशनगंज व गोपालगंज के इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. साथ ही पांच सर्किट हाउस का उद्घाटन होगा, जिनमें पटना, मोतिहारी, औरंगाबाद, लखीसराय के सर्किट हाउस हैं. इसके अलावा करीब 25 आइटीआइ, निरीक्षण भवन, एसडीओ ऑफिस, प्रखंड कार्यालय, खेल भवन सह व्यायामशाला, पांच सहकार भवन सहित अन्य भवन शामिल हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी करेंगे. इसके साथ ही कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कुल 19 मंत्री सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, मद्य निषेध सह उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन मौजूद रहेंगे.

इनके अलावा कला-संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन झा, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और परिवहन मंत्री शीला कुमारी मौजूद रहेंगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें