पटना. शिवहर के जिलाधिकारी आर सज्जन पर उनकी पत्नी ने संगीन आरोप लगाया हैं. इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुजफ्फरपुर के नगर थाने में डीएम के खिलाफ उनकी पत्नी जीएसएस सितारा ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. अपने एफआईआर में डीएम की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति दहेज के लिए उनको प्रताड़ित व मारपीट करते हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर पागल करने में लगे हैं. एक मार्च को उनके साथ बर्बरता ढंग से मारपीट की गई और उनकी तीन साल की बेटी को अपने कब्जे में कर उनके साथ बारगेन कर रहे हैं. सिकंदरपुर ओपी के प्रभारी हरेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.
सितारा ने अपने आवेदन में कहा कि उनकी मां ने उनके साथ मारपीट की शिकायत किया था, लेकिन उनकी शिकायत को बिहार पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों के दबाव में रफा दफा कर दिया गया है. अपने पति पर उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों के बीच विवाद होने के बाद दो बच्चों समेत खुद के लिए मेंटेनेंस वाद भी दायर किया है. इसी बीच डीएम ने 3 साल की उनकी बेटी को अपने कब्जे में ले लिया. मामले को रफा दफा करने का भी दबवा बना रहे हैं.
पत्नी का दावा है कि 15 जून को उनके एक साल के बेटे का जन्म दिन था. इसमें उनके पति शिवहर डीएम आए. उन्हें रुकने को कहा गया, लेकिन वे नहीं रुके. वे अपने साथ तीन साल की बेटी को जबरन लेकर चले गए, जबकि बच्ची चिल्लाती रही. पीड़िता का कहना है कि उनकी मां ने बच्ची को रोकने की कोशिश की तो पति ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया गया. इसमें वे घायल हो गईं. उन्होंने इसकी तस्वीर भी पुलिस को दी है. पीड़िता ने कहा कि उनके पति पद का दुरुपयोग कर उन्हें फंसाने की धमकी भी देते हैं.