14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KRK ने इस वजह से विद्या बालन की ‘शेरनी’ का रिव्यू करने से किया इंकार, यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास

केआरके (KRK)के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) ने विद्या बालन (Vidya Balan) की हालिया रिलीज शेरनी पर निशाना साधा है.

केआरके (KRK)के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता और फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) ने विद्या बालन (Vidya Balan) की हालिया रिलीज शेरनी पर निशाना साधा है. फिल्मों की आलोचना करने वाली अपनी सामान्य समीक्षाओं के विपरीत, इस बार उन्होंने विद्या की ओटीटी रिलीज़ को एक छोटी फिल्म कहा है और इसलिए उन्होंने इसे समीक्षा के लायक नहीं माना. लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनकी जमकर क्लास लगाई. शेरनी दर्शकों से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.

केआरके ने अपने ट्वीट में किया कि, उनके प्रशंसक उनसे पूछ रहे थे कि उन्होंने शेरनी की समीक्षा क्यों नहीं की, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक छोटी फिल्म है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, “कई लोग मुझसे फिल्म शेरनी की समीक्षा करने के लिए कह रहे हैं. प्रिय लोगों कृपया ध्यान दें, मैं ऐसी छोटी फिल्में नहीं देखता और न ही उनकी समीक्षा करता हूं और न ही उनके बारे में बात करता हूं. क्योंकि मैं #ThebrandKRK दुनिया का नंबर 1 आलोचक #DrKRK हूं.”

उनके इस ट्वीट के बाद यूजर्स उन्हें आड़े हाथ लेते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई है. अभिनेत्री के प्रशंसकों में से एक कमेंट किया कि, केआरके को ओटीटी प्लेटफॉर्म का लिंक नहीं मिला होगा. उन्होंने केआरके को मदद के लिए कॉल करने को कहा. एक और यूजर ने लिखा, हम समझते हैं, लेकिन यह फिल्म आपके जितनी छोटी नहीं है. हालाँकि, आपको देखने की ज़रूरत नहीं है. यह आपके जैसे छोटे लोगों और ब्रांड के लिए नहीं बनी है.


https://twitter.com/mr29hd/status/1406346759433949188

एक और यूजर ने लिखा, एक समीक्षक के तौर पर आपको हर फिल्म की समीक्षा करनी चाहिए. समीक्षक के लिए कोई भी फिल्म छोटी या बड़ी नहीं होती. लेकिन, हम देख सकते हैं कि आप अपने साथ एक सुनियोजित एजेंडा लेकर चलते हैं. अपने अकाउंट को लॉक करना और इसे समय-समय पर अनलॉक करना. बातें कहना और उनसे पीछे हटना आपके लिए स्वाभाविक है. लोग हंसते हैं, आप पर सर!

Also Read: Flashback : जॉन अब्राहम की वजह से जब सलमान के सामने रो पड़ी थी कैटरीना कैफ, जानें पूरा किस्सा

बता दें कि, केआरके तब चर्चा में आये थे जब सलमान खान ने अपनी नई फिल्म राधे की रिलीज के बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जबकि केआरके ने दावा किया है कि यह मुकदमा फिल्म की उनकी समीक्षा का परिणाम था, जिसके बाद सलमान की कानूनी टीम ने मानहानि का मामला व्यक्तिगत हमलों से संबंधित बताया. कहा गया कि केआरके ने सलमान के एनजीओ, बीइंग ह्यूमन के बारे में गलत कमेंट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें