-
कश्मीरी नेताओं से पीएम मोदी 24 जून को करेंगे मुलाकात
-
सर्वदलीय बैठक से पहले हुए पाकिस्तान के कान खड़े
-
विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- भारत के हर कदम का करेंगे विरोध
पीएम मोदी जम्मू कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ 24 जून को बातचीत करेंगे. इस मीटिंग में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने समेत कई और मुद्दो पर चर्चा हो सकती है. इधर, जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल को लेकर पाकिस्तान के कान खड़े हो गये हैं.
पाकिस्तान करेगा विरोधः इधर, जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ने कहा है कि, वह कश्मीर के विभाजन और किसी भी हलचल को लेकर भारत का पूरजोर विरोध करेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह कहा गया है. वहीं, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत को नसीहत देते हुए कहा है कि भारत को कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिए.
गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर के 14 नेताओं को पीएम मोदी के साथ उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होने का न्योता दिया गया है. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने यह भी कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का पूरजोर विरोध करता आया है. इसको लेकर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि पाकिसेतान भारत के हर कदम का विरोध करेगा.
ये दल ले सकते हैं हिस्साः बता दें, पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी, कांग्रेस, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी, माकपा, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के नेताओं से पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. इधर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने संकेत दिए हैं कि वह सर्वदलीय बैठक में नहीं भी शामिल हो सकती है.भाषा इनपुट के साथ.
Posted by: Pritish Sahay