अगर आप लंबे समय से रूस की स्पुतनिक- वी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार अभी और लंबा होने वाला है. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और मधुकर रेनबो बाल अस्पताल में इसकी शुरुआत होनी है लेकिन इसमें अभी और वक्त लगेगा.
वैक्सीन मिलने की शुरुआत में देरी के संबंध में अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन की शुरुआत 25 जून से हो सकती है. इस टीके की शुरुआत 20 जून से होनी थी लेकिन इसमें देरी होगी.
मधुकर रेनबो अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि टीकों की आपूर्ति में देरी हो रही है. यही कारण है कि अबतक वैक्सीन नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन की शुरुआत अगले सप्ताह से हो सकती है. फोर्टिस हेल्थकेयर ने पूर्व में कहा था कि शनिवार से गुरुग्राम और मोहाली के अस्पतालों में स्पुतनिक वी टीके उपलब्ध होंगे लेकिन अब तक टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी है .
Also Read: नोएडा स्टेडियम में मिल्खा सिंह की जगह लगा दी गयी फरहान अख्तर की तस्वीर,वायरल
वैक्सीनेशन को लेकर कई लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं सोमवार से वैक्सीनेशन को लेकर तस्वीर और साफ होगी. स्थिति स्पष्ट होगी कि इसमें कितना समय लगेगा. केंद्र ने स्पुतनिक वी टीके की एक खुराक के लिए अधिकतम 1145 रुपये कीमत तय की है.