15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News : मानसून की पहली बारिश ने हजारीबाग के चौपारण में विकास योजनाओं की खोली पोल, एक साल में ही गड्ढे में तब्दील होने लगी सड़क, दरारें भी दिखने लगे

Jharkhand Weather Update News (हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला चौपारण प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं से अलग-अलग संवेदकों द्वारा कई सड़कों के कालीकरण का काम वर्ष 2020- 21 में हुआ है. जिसमें PWD चतरा रोड के बारा मोड़ से ग्राम हारपुर का भी एक सड़क का निर्माण शामिल है. लाखों रुपये की लागत से बने इस रोड का निर्माण संवेदक द्वारा वर्ष 2021 के फरवरी मार्च माह में पूरा हुआ है. रोड की लंबाई तीन किमी से कुछ ज्यादा है. सड़क बने एक साल भी नहीं हुए हैं कि सड़क निर्माण में लगे चिप्स अलकतरा से दूर हो रहे हैं. वहीं, सड़क में दरारें पड़ने लगे हैं. निर्माण के समय अलकतरा की मात्रा इतना कम दिया गया था कि पहली बरसात में ही सड़क पर गड्ढे पड़ने लगे हैं.

Jharkhand Weather Update News (अजय ठाकुर, हजारीबाग) : झारखंड के हजारीबाग जिला चौपारण प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजनाओं से अलग-अलग संवेदकों द्वारा कई सड़कों के कालीकरण का काम वर्ष 2020- 21 में हुआ है. जिसमें PWD चतरा रोड के बारा मोड़ से ग्राम हारपुर का भी एक सड़क का निर्माण शामिल है. लाखों रुपये की लागत से बने इस रोड का निर्माण संवेदक द्वारा वर्ष 2021 के फरवरी मार्च माह में पूरा हुआ है. रोड की लंबाई तीन किमी से कुछ ज्यादा है. सड़क बने एक साल भी नहीं हुए हैं कि सड़क निर्माण में लगे चिप्स अलकतरा से दूर हो रहे हैं. वहीं, सड़क में दरारें पड़ने लगे हैं. निर्माण के समय अलकतरा की मात्रा इतना कम दिया गया था कि पहली बरसात में ही सड़क पर गड्ढे पड़ने लगे हैं.

काफी प्रयास के बाद हुआ था सड़क का निर्माण

हारपुर गांव जाने के लिए इसके अलावा और कोई दूसरी सड़क नही थी. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद इस पथ का निर्माण संभव हुआ था. रोड निर्माण के समय भी संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का विरोध ग्रामीणों ने किया था. मगर, समझा-बुझाकर गांव वालों को शांत कराया दिया गया था. आजादी के इतने दिनों बाद हारपुर गांव मुख्य मार्ग से जुड़ सका था. लेकिन, ग्रामीणों को क्या पता कि एक साल में सड़क टूटने लगेगी.

अप्रिय घटना से बचने के लिए ग्रामीण आये आगे

पुल के पास टूटी सड़क के बाद इस रोड से गुजरने वालों के बीच अप्रिय घटना की संभावना बढ़ गयी है. जिसे बचने के लिए फिलहाल गांव वालों ने रोड पर पड़े दरार को बिजली के पोल से ढक दिया है, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके. हारपुर को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से हारपुर के अलावा कई गांव के लोगों का आना जाना होता है.

Also Read: Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin : प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता, संपन्न परिवारों को दे दिया आवास, बीडीओ ने दिया ये आदेश
संवेदक पर कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गयी अनियमितता पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के इंजीनियर्स पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से किया है.

संवेदक से नहीं हो सका संपर्क

इस सड़क का निर्माण संवेदक मेसर्स रिलायबल इंटरप्राइजेज, बरकट्ठा के द्वारा कराया गया है. इस संबंध में कई बार संवेदक को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसिव नहीं किया गया. वहीं, जब इंजीनियर से बात करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें