UP Board UPMSP Class 10, 12 Result 2021 Latest Update : उत्तर प्रदेश बोर्ड के द्वारा (UP Board) 10वीं, 12वीं की रद्द परीक्षाओं के परिणाम (UPMSP Class 10, 12 Result 2021) घोषित करने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसके लिए फ़ॉर्मूले तय (UP Board Evaluation Criteria) किये जा चुके हैं जिसके अनुसार, 10वीं के छात्रों को कक्षा 9 के 50 प्रतिशत और 10वीं प्री बोर्ड के प्राप्तांक के 10 प्रतिशत नंबर देकर परिणाम घोषित करने का काम किया जायेगा.
इसी प्रकार इंटरमीडिएट के नतीजों के लिये 10वीं कक्षा के 50 प्रतिशत अंक, 11वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंक और 12वीं प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक देकर बोर्ड नतीजे घोषित करेगा. इस मामले को लेकर सुझाव मांगे गये थे जिसके बाद शिक्षा विभाग को लोगों से 3910 सुझाव भी प्राप्त हुए.
सुझाव देने वाले लोगों में विधायक, शिक्षक, शिक्षाविद् और अभिभावक भी हैं. इस मामले में शिक्षा विभाग की ओर से 20 जून को मुख्यमंत्री को ड्राफ़्ट सौंपने का काम किया जायेगा जिसके बाद इस नियम के आधार पर नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे. इस व्यवस्था के तहत छात्रों की पहले से जमा फ़ीस वापस नहीं की जायेगी. इसके बदले उन्हें फिर से अंक सुधार के लिए अवसर प्रदान किया जायेगा.
अधिकारियों की बैठक : 7 जून को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बैठक हुई थी जिसमें इवैल्यूएशन क्राइटेरिया (evaluation criteria) तय करने पर समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जिला स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे.
56 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार : इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा के लिए 56 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराने का काम किया है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए 29.4 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं, जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 26.1 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
परिणाम कब तक ? : यूपी बोर्ड (UPMSP) इवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी कर चुका है. ऐसे में 10वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. वहीं कक्षा 12 के परिणाम जुलाई 2021 के आखिरी सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में बोर्ड की ओर से घोषित किया जा सकता है. परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करने में सक्षम होंगे. आपको बता दें कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.
Posted By : Amitabh Kumar