फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) मिल्खा सिंह (Milkha Singh ) का शुक्रवार की रात निधन होने के बाद कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भारत के महान सपूत को खोने के बाद पूरे देश में खासकर खेल जगत में शोक की लहर है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दूसरे दिन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरी. मिल्खा सिंह का निधन उनके पत्नी के निधन के पांच दिन बाद हुआ.
https://twitter.com/virendersehwag/status/1406274967491076099
मिल्खा सिंह ने ब्लेजर और लाल पगड़ी के साथ अपनी सिग्नेचर स्टाइल में उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी रेस पूरी की. उनकी गोद में पत्नी निर्मल कौर की तस्वीर थी. अंतिम विदाई के इस दृश्य को देख हर कोई भावुक हो गया. वहीं जिंदगी के अंतिम सफर पर भी मिल्खा सिंह के साथ उनकी पत्नी निर्मल कौर उनके साथ रही. इस दृश्य को देख भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाह भी भावुक दिखे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पत्नी की मृत्यु के 5 दिन बाद मिल्खा सिंह जी का निधन हो गया.
सहवाग ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनकी पत्नी की फोटो उनके हाथों में है. वह अपनी प्यारी निर्मल कौर जी के साथ रहने के लिए जा रहे हैं. सहवाग ने मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए आगे लिखा कि आने वाले कई सालों में फ्लाइंग सिख इस जिंदगी का जश्न मनाया जाएगा. बता दें कि पांच दिन पहले ही उनकी पत्नी और भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान का भी कोरोना से निधन हो गया था.
बता दें कि निर्मल कौर भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की खिलाड़ी थीं. 1962 में मिल्खा सिंह और कौर की शादी हुई थी. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. बेटा जीव मिल्खा सिंह एक मशहूर गोल्फ खिलाड़ी हैं. निर्मल कौर का परिवार मिल्खा सिंह से उनकी शादी कराने को राजी नहीं थे पर पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों ने दोनों परिवारों से बात कर शादी तय करवायी थी.