lhb coach in jharkhand train रांची : रांची रेल डिवीजन से चलने वाली हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती (वाया गोमो व बड़काकाना) व हटिया-एलटीटी ट्रेन में एलएचबी कोच लगाये गये हैं. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए आइसीएफ यानी नीले रंग वाले कोचों को हटा कर आधुनिक तकनीक के एलएचबी कोच लगाये गये हैं.
इससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक होगी. लाल रंग वाले एलएचबी कोचों में सफर आरामदायक होगा. हर डिब्बों में वेंटिलेशन होगा. बड़ी खिड़कियां और आरामदायक सीटों पर बैठ कर यात्री सफर कर सकेंगे.
दुर्घटना के दौरान इन ट्रेनों में 90 फीसदी तक यात्रियों के सुरक्षित रहने की संभावना रहती है. इसके रख-रखाव में कम खर्चा आता है. इसमें बैठने की क्षमता ज्यादा होती है, क्योंकि ये कोच आइसीएफ कोच से 1.7 मीटर ज्यादा लंबे होते हैं. एलएचबी कोच लगी ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से चल सकती है.
Posted By : Sameer Oraon