गुमला : प्रखंड के गोमट गांव के ग्रामीणों ने गोया से गोमट गांव तक दो किमी कच्ची सड़क को श्रमदान कर मरम्मत की. जानकारी के अनुसार गोमट गांव के ग्रामीण उक्त जर्जर सड़क से परेशान थे. आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाया करता था. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने एकजुट होकर श्रमदान करते हुए सड़क की मरम्मत की.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा हम सरकार की बहुत आशा देख चुके हैं. अब हम खुद सड़क बनायेंगे. क्योंकि सरकार हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है. और ना ही प्रखंड प्रशासन की नजर हमारे गांव की ओर है.
अंत में हम लोगों ने खुद ही श्रमदान कर दो किमी सड़क बनायी है. श्रमदान करने वालों में विपुल सिंह, प्रदीप उरांव, विनोद उरांव, वीरेंद्र उरांव, पंकज उरांव, कर्मदयाल उरांव, महेंद्र लोहरा, दुखन लोहरा सहित कई लोग मौजूद थे.