नयी दिल्ली : संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होनेवाला है. मानसून सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि जिन सांसदों और सचिवालय कर्मियों को अब तक वैक्सीन नहीं दी गयी है, उन्हें 21 जून से वैक्सीन दी जायेगी. साथ ही उन्होंने संसद के नये भवन यानी सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी निर्माण का बचाव किया है.
संसद का मानसून सत्र चलेगा। सारी तैयारियां की गई हैं। 445 सांसदों को वैक्सीन की डोज़ लगी है। सचिवालय के सभी कर्मचारियों का भी वैक्सीनेशन हो गया है। जिन सांसदों और संसद में काम करने वाले लोगों को वैक्सीन की डोज़ नहीं लगी है उन्हें 21 जून से डोज़ लगेगी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला pic.twitter.com/8IvYMiqoZs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021
मानसून सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि मानसून सत्र का फैसला मंत्रिमंडलीय उपसमिति करती है. मुझे संभावना लगती है कि लोकसभा इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. लोकसभा कोविड गाइडलाइंस का पालन करेगी, पूरी तैयारियां हमने की हैं.
साथ ही उन्होंने कहा है कि संसद का मानसून सत्र को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी हैं. देश के 445 सांसदों को वैक्सीन की खुराक दी गयी है. सचिवालय के सभी कर्मियों का भी वैक्सीनेशन हो गया है. जिन सांसदों और संसद में काम करनेवाले लोगों को वैक्सीन की खुराक नहीं दी गयी है, उन्हें 21 जून से खुराक दी जायेगी.
एआईआर के मुताबिक, संसद के नये भवन की जरूरत को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सेंट्रल विस्टा परियोजना यानी नये संसद भवन के निर्माण का बचाव किया है. उन्होंने कहा है कि 100 साल पुराना भवन असुरक्षित है और सदन के कई कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं है.
#LokSabha Speaker Om Birla defends the construction of a new Parliament building as part of the #CentralVista project.
He says, the 100-year-old building is unsafe and not appropriate for several functions of the House. pic.twitter.com/3CmuN498U9
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 18, 2021
उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में हमने 400 करोड़ रुपये बचाये हैं. नयी बिल्डिंग यानी सेंट्रल विस्टा की 40 फीसदी लागत हमने बचत से निकाली है. नयी संसद से कई तरह के खर्चे कम होंगे. 90 फीसदी सदस्य अब ई-नोटिस से अपने प्रश्न भेजते हैं.
साथ ही ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा में डिजिटाइजेशन से करोड़ों रुपए की बचत होगी. नये भवन को लेकर आलोचना का अधिकार सभी को है. नया संसद भवन बनाने की लागत 971 करोड़ रुपये है. आजादी के 75वें साल मं देश को नया संसद भवन मिलेगा.