-
ओडिशा में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया
-
पश्चिम बंगाल जा रहे एसिड से भरे टैंकर में होने लगा रिसाव
-
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया
ओडिशा में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. दरअसल, ओडिसा से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे एसिड से भरे टैंकर में अचानक रिसाव होने लगा. रिसाव को देखकर हड़कंप मच गया. आनन फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थिति पर काबू पाया.
एसिड से भरा ये टेंकर ओडिशा के ब्रह्मपुर से वेस्ट बंगाल के कोलकाता जा रहा था कि अचानक रिसाव होने लगा. टैंकर में भारी मात्रा में एसिड लोड किया गया था. ऐसे में रिसास से बड़ा हादसा हो सकता है. हालांकि दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और टेंकर को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया.
हादसे को लेकर समाचार एजेंसी एएनआई ने एक खबर भी साझा किया है जिसमें टेंकर से धुआं निकलते दिखाई दे रहा है. ओडिशा से रवाना होते समय टेंकर की जांच की गई थी उस समय उसमें रिसाव नहीं हो रहा था. लेकिन जब टेंकर चंपागढ़ पहुंची तो उसमें से एसिड रिसने लगा. जिसे देखकर अफरा तफरी का माहौल हो गया.
A truck loaded with acid on its way from Brahmapur (Odisha) to Kolkata (West Bengal) starts to leak near Champagarh. A team of firefighters on the spot to contain the leak. pic.twitter.com/2vklTXbZxH
— ANI (@ANI) June 17, 2021
वहीं, टैंकर से अत्यधिक धुवां निकलता देख तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई. जल्द ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. और स्थिति पर काबू पाया. इस हादसे में किसी को कोई नुक्सान नहीं पहुंता है. दमकल की टीम ने लीकेज को बंद कर इसे कोलकाता के लिए रवाना कर दिया.
Posted by: Pritish Sahay