16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Revolt Motors ने 28 हजार रुपये सस्ती की अपनी RV400 बाइक, महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा

Revolt Motors Electric Bike RV400 Price Slashed: सरकार द्वारा फेम-2 नीति में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 की कीमत 28,201 रुपये घटाकर 90,799 रुपये कर दी है. दिल्ली में पहले इस बाइक की कीमत 1,19,000 रुपये थी. रिवोल्ट मोटर ने बताया कि तीन किलोवाट की मोटर से लैस आरवी400 में 72 वाट की 3.24 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. यह 85 किलोमीटर/प्रति घंटा की गति निकाल सकती है. बाइक में चालक की सहूलियत के लिए तीन अलग-अलग राइडिंग विकल्प इको, सामान्य और स्पोर्ट जैसे फीचर भी है.

Revolt Motors Electric Bike RV400 Price Slashed: सरकार द्वारा फेम-2 नीति में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता रिवोल्ट मोटर ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक आरवी400 की कीमत 28,201 रुपये घटाकर 90,799 रुपये कर दी है. दिल्ली में पहले इस बाइक की कीमत 1,19,000 रुपये थी.

रिवोल्ट मोटर ने बताया कि तीन किलोवाट की मोटर से लैस आरवी400 में 72 वाट की 3.24 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है. यह 85 किलोमीटर/प्रति घंटा की गति निकाल सकती है. बाइक में चालक की सहूलियत के लिए तीन अलग-अलग राइडिंग विकल्प इको, सामान्य और स्पोर्ट जैसे फीचर भी है.

Also Read: Electric Bikes: 150km की रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत भी ज्यादा नहीं

सरकार ने दरअसल इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए बनी मौजूदा फेम-2 योजना में बदलाव करते हुए वाहनों के लिए दी जा रही सब्सिडी बढ़ा दी है. अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए प्रति किलोवाट घंटा पर मिलने वाली 10,000 रुपये की सब्सिडी बढ़ा कर 15,000 रुपये कर दी गई है.

इसके अलावा भारी उद्योग विभाग ने भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है, जिससे ई-वाहन सस्ते होंगे. सरकार के इस कदम के बाद टीवीएस मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमत 11,250 रुपये और ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत 7,209 से लेकर 17,892 रुपये तक घटा दी है. (इनपुट:भाषा)

Also Read: FAME II : सब्सिडी में वृद्धि से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, जानें आम आदमी को क्या होगा फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें