Jharkhand News (देवघर) : केंद्र सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट के माध्यम से देवघर, जामताड़ा, गोड्डा व पाकुड़ में वाटर टेस्टिंग लैब खुलेगा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने इसका टेंडर गत 16 जून को जारी किया है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चीफ इंजीनियर के ऑफिस में 23 जून को टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी और आगामी 5 जुलाई, 2021 तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. राज्य के प्रत्येक जिले में विभाग द्वारा स्थल चयनित कर वाटर टेस्टिंग लैब तैयार किया जायेगा.
वाटर टेस्टिंग लैब खुल जाने से जिलेभर में सप्लाई वाटर, मिनरल वाटर समेत हर तरह के जल की जांच की व्यवस्था हो जायेगी. साथ ही जिले के किस इलाके में जल में किस तरह का दोष है, इसकी जांच लैब के माध्यम से होगी.
इन दिनों पर्यटन स्थल देवघर समेत पूरे संताल परगना में बड़े पैमाने पर मिनरल वाटर और डब्बा बंद वाटर का व्यापार चल रहा है. इस मिनरल वाटर व डब्बा बंद पानी की गुणवत्ता कैसी है. ग्राहकों से राशि लेने के एवज में किस तरह का पानी पिला रहे हैं. इसकी जांच सही तरीके से हो पायेगी.
इस संबंध में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पानी की वजह से कैंसर समेत पेट की कई बीमारियां होती है. शुद्ध पानी सभी के लिए बेहद आवश्यक है. आप किस तरह का पानी पी रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए. केंद्र सरकार से इन जिलों में वाटर टेस्टिंग लैब की स्थापना होगी. इसके बाद पानी की टेस्टिंग हो पायेगी और शुद्ध पानी लोगों को मिल पायेगा. बड़े पैमाने पर चल रहे मिनरल वाटर प्लांट से ग्राहकों को किस तरह का पानी कैसे लेकर दिया जा रहा है इसकी गुणवत्ता की जांच हो पायेगी. जल्द ही जिले में वाटर टेस्टिंग लैब स्थापना का काम चालू हो जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.