-
रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय टीम ने गंवाये हैं दोनों टेस्ट मैच
-
पहली बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगा न्यूजीलैंड
-
मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा
ICC WTC Final 2021: क्रिकेट की दुनिया में इस समय सभी की निगाहें सिर्फ एक मुकाबले पर टिकी हैं. वह 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जानेवाला आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हैं. 22 जून तक चलनेवाले इस बड़े मुकाबले के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया और केन विलियम्सन की अगुआई में न्यूजीलैंड ने कमर कस ली है. फाइनल साउथैंप्टन रोज बाउल स्टेडियम में होगा. इस ग्राउंड के आकड़ों पर गौर करें, तो भारत के लिए चिंता की बात है. इस ग्राउंड पर भारत ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में हार कर सामना करना पड़ा है. राहत की बात यह है कि भारत ने दोनों मैच इंग्लैंड से गंवाये हैं. यहां न्यूजीलैंड पहला मैच खेलेगा.
-
धौनी और कोहली की कप्तानी में हार चुका है भारत
-
पहला टेस्ट 2014 में इंग्लैंड ने 266 रन से हराया था
-
दूसरा टेस्ट 2018 में इंग्लैंड ने 60 रन से हराया था
-
330 रन भारत का इस ग्राउंड पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है एक पारी में
-
178 रनों पर इंग्लैंड के खिलाफ यहां पर पर भारत का न्यूनतम स्कोर है
-
06 कुल टेस्ट खेले गये हैं इस ग्राउंड पर अब तक
-
02 बार इंग्लैंड व एक बार वेस्टइंडीज जीता है
-
03 मुकाबले ड्रॉ खेले गये हैं
-
267 रन की पारी खेली थी इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउले ने जो निजी बेस्ट स्कोर है
-
8/583 रन पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 2020 में बनाये थे, जो उच्च टीम स्कोर है
रोज बाउल स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना जतायी जा रही है. वेदर फोरकास्ट के अनुसार मैच के पांचों दिन 70-80 प्रतिशत बारिश की संभावना जतायी गयी है. 23 जून को रिजर्व डे के दिन भी बारिश की संभावना है. वहीं आइसीसी मैच को एकतरफा नहीं होने देने चाहती है इसके देखते हुए स्पोर्टिंग पिच रहने की उम्मीद है.