20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skipping Breakfast Side Effects: सुबह का नाश्ता छोड़ने वालों में कैल्शियम, विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्वों की हो रही कमी, पूरे दिन के डाइट से भी नहीं हो पा रही पूर्ति

Skipping Breakfast Side Effects, Nutrient Deficiency, Health News: एक शोध में खुलासा हुआ है कि जो भी व्यस्क अपना सुबह का नाश्ता छोड़ रहे है. वे केवल ब्रेकफास्ट ही नहीं बल्कि शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्वों को भी छोड़ रहे है. दरअसल, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने यह शोध किया है. जिसे जर्नल ने ऑनलाइन पब्लिश किया है.

Skipping Breakfast Side Effects, Nutrient Deficiency, Health News: एक शोध में खुलासा हुआ है कि जो भी व्यस्क अपना सुबह का नाश्ता छोड़ रहे है. वे केवल ब्रेकफास्ट ही नहीं बल्कि शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्वों को भी छोड़ रहे है. दरअसल, ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने यह शोध किया है. जिसे जर्नल ने ऑनलाइन पब्लिश किया है.

इन पोषक तत्वों को कर रहे मिस

अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने जरनल के हवाले से छापा है कि यह अध्ययन 3000 से ज्यादा अमेरिकन व्यस्कों पर किया गया था. ये सभी जो अपना ब्रेकफास्ट अक्सर स्कीप किया करते थे. निष्कर्ष में पाया गया कि इन सभी लोगों में बॉडी के लिए जरूरी कैल्शियम जो दूध में पाया जाता है, फल में पाए जाने वाले विटामीन सी और फाइबर की मात्रा और अनाज में पाए जाने वाले विटामीन और मिनरल्स की मात्रा पूरे दिन कम पायी गयी.

पूरे दिन नहीं हो पाती पोषक तत्वों की पूर्ति

ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ मेडिसिन में मेडिकल डायटेटिक्स के प्रोफेसर और इस अध्ययन के सीनियर लेखक क्रिस्टोफर टेलर की मानें तो इस अध्ययन में उन्होंने पाया कि जो व्यक्ति किसी भी कारण से अपने सुबह के ब्रेकफास्ट में मिलने वाले पोषक तत्व को छोड़ रहे हैं. वे पूरे दिन भी अन्य भोजन से इसकी पूर्ति नहीं कर पा रहे है.

Also Read: Ear Infection का किन्हें होता है खतरा, दर्द या पस बनने की समस्या से हैं परेशान तो पर्दे में छेद तक कर सकते है ये फंगल वायरस, जानें बचाव के उपाय
ब्रेकफास्ट छोड़ने वाले फोकस नहीं कर पाते काम में

आपको बता दें कि कई रिसर्च में खुलासा हो चुका है कि बच्चे यदि सुबह का नाश्ता छोड़ते है तो पूरे दिन चिड़चिड़ापन महसूस करते है और स्कूल में भी पढ़ाई के दौरान फोकस नहीं कर पाते है. ठीक उसी तरह व्यस्कों भी यही स्थिती होती है.

Also Read: Lemon Benefits: नींबू पानी केवल कोरोना काल में Immunity के लिए ही नहीं बल्कि इन रोगों से लड़ने में भी है फायदेमंद
हानिकारक डाइट में कर देते है रूटीन में शामिल

यही नहीं शोध में यह भी खुलासा हुआ कि जो व्यक्ति ब्रेकफास्ट नहीं कर रहे वे दिन भर अनहेल्दी डाइट लेना शुरू कर देते है. अध्ययन में पाया गया कि ऐसे लोग शुगर, कार्बोहाइड्रेट, फैट संबंधी खाद्य सामग्री या अधिक मात्रा में स्नैक्स का सेवन भी करना शुरू कर देते हैं.

Also Read: Eyesight During Lockdown: भारत में 27.5 करोड़ लोगों की आंख की रोशनी हुई कमजोर, रिपोर्ट का दावा लॉकडाउन के दौरान 6 घंटे से अधिक स्क्रीन से चिपके रहे लोग

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें